क्या साउथ सिनेमा के सुपर स्टार राम चरण के घर आने वाली है नन्हीं परी ? गोदभराई की तस्वीरों से मिला Hint.

27 Apr, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के सुपर स्टार राम चरण और उपासना जल्दी ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। शादी के 11 साल बाद दोनों ने मां बाप बनने का फैसला लिया है। दोनों को ब्रसेबी से उस दिन का इंतजार है, यही कारण है कि वह प्रेगनेंसी पीरियड को भी खास तरीके से एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में राम चरण की बहन श्रीजा और सुष्मिता ने भाभी उपासना के लिए गोद भराई की रस्म का आयोजन किया, जिसमें पूरे परिवारों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़े: एश्वर्या राय ने खुद की तारीफ सुन मणिरत्नम के छूए पैर, फैंस हुए इम्प्रेस, 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी पोन्नियिन सेलवन 2.

File photo

साथ ही उपासना के देवर अल्लू अर्जुन भी इस खास मौके पर नजर आए। उपासना ने अपनी ननदों द्वारा आयोजित गोद भराई की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करके अपनी खुशी को जाहिर किया है। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि एक इंटरव्‍यू के दौरान बात करते-करते राम चरण की जुबान फिसल गई और उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि मानो उनके घर में बिटिया रानी आने वाली है।

राम चरण की पत्नी उपासना का दूसरी बार हुआ बेबी शावर, ननदों ने भाभी पर खूब  लुटाया प्यार, सामने आईं तस्वीरें (Ram Charan's wife Upasana Kamineni shares  glimpses of her baby ...
File photo

राम चरण का कहना है कि , ‘मेरी पहली जान उपासना है, दूसरी मेरा पालतू कुत्ता है और तीसरी अभी रास्ते में है, जो आनेवाली है।’ इनकी बातों को हवा तब मिली, जब उनकी बहनों ने अपनी भाभी के लिए बेबी शावर का प्लान किया था। तस्वीरों में आप भी देख सकते है कि उपासना ने गोदभराई के लिए पिंक कलर की ड्रेस पहनी है, और आम तौर पर यह रंग लड़कियों के लिए होता है।

रामचरण की पत्नी का बेबी शावर, पहनी इतनी महंगी ड्रेस, शादी के 10 साल बाद  बनेंगी मां - Ram charan wife upasana konidela baby shower flaunts baby bump  star studded party wore
File photo

ये फोटोजो देखने के बाद राम चरण के कुछ फैंस भी ये अनुमान लगा रहे है कि एक्टर के घर में नन्ही सी परी ही आने वाली है। खैर, ये तो समय ही बतायेगा कि राम चरण और उपासना के घर राजकुमारी आने वाली है यै फिर नन्हे से राजकुमार।


deshhit news
raam charan aur upaasanaraam charan aur upaasana ka baby sawarraam charan aur upaasana ka new babyraam charan aur upaasana ki movieraam charan aur upaasana ki saddhi kab huiraam charan aur upaasana ki saddhi picraam charan aur upaasana picraam charan ki sisterraam charan ki wife kaun hairam charanRam Charan all movieRam Charan all songRam Charan ki movieRam Charan movie RRRRam Charan natu natu songRam Charan RRR songRam Charan song
News
More stories
एश्वर्या राय ने खुद की तारीफ सुन मणिरत्नम के छूए पैर, फैंस हुए इम्प्रेस, 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी पोन्नियिन सेलवन 2.