नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के सुपर स्टार राम चरण और उपासना जल्दी ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। शादी के 11 साल बाद दोनों ने मां बाप बनने का फैसला लिया है। दोनों को ब्रसेबी से उस दिन का इंतजार है, यही कारण है कि वह प्रेगनेंसी पीरियड को भी खास तरीके से एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में राम चरण की बहन श्रीजा और सुष्मिता ने भाभी उपासना के लिए गोद भराई की रस्म का आयोजन किया, जिसमें पूरे परिवारों ने हिस्सा लिया।

साथ ही उपासना के देवर अल्लू अर्जुन भी इस खास मौके पर नजर आए। उपासना ने अपनी ननदों द्वारा आयोजित गोद भराई की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करके अपनी खुशी को जाहिर किया है। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान बात करते-करते राम चरण की जुबान फिसल गई और उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि मानो उनके घर में बिटिया रानी आने वाली है।

राम चरण का कहना है कि , ‘मेरी पहली जान उपासना है, दूसरी मेरा पालतू कुत्ता है और तीसरी अभी रास्ते में है, जो आनेवाली है।’ इनकी बातों को हवा तब मिली, जब उनकी बहनों ने अपनी भाभी के लिए बेबी शावर का प्लान किया था। तस्वीरों में आप भी देख सकते है कि उपासना ने गोदभराई के लिए पिंक कलर की ड्रेस पहनी है, और आम तौर पर यह रंग लड़कियों के लिए होता है।

ये फोटोजो देखने के बाद राम चरण के कुछ फैंस भी ये अनुमान लगा रहे है कि एक्टर के घर में नन्ही सी परी ही आने वाली है। खैर, ये तो समय ही बतायेगा कि राम चरण और उपासना के घर राजकुमारी आने वाली है यै फिर नन्हे से राजकुमार।