नई दिल्ली: बॉलिवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सितारे है जिन पर उनके फैंस जान छिड़कते है। कई बार उन से मिलने के लिए हद भी पार कर जाते है, लेकिन क्या आपने ने किसी फैंस की दीवानगी इतनी देखी है कि अपने फेवरेट एक्टर के नाम पर मंदिर ही बनवा दिया। जी हां ऐसे बहुत से एक्टर है जिनके नाम पर उनके फैंस ने मंदिर बनाए है।

इस लिस्ट पर पहले नंबर पर आते है फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन। अमिताभ बच्चन ने जब बिग बी इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्हें खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लोग उनकी भारी अवाज को लेकर मजाक उड़ाया करते थे, लेकिन उन्होनें ये कभी नही सोचा था कि वो अपनी जिन्दगी में इतना आगे बढ़ जाएगें कि लोग उनकी पूजा करने लगेंगे।

दरअसल, कोलकाता के आनंद नगरी में अमिताभ बच्चन का मंदिर बनवाया गया है और उस मंदिर को “बच्चन धाम” से जाना जाता है। ऐसे तो इनके बहुत से फैंन है लेकिन बिग बी का एक फैंन ऐसा है जो खुद को उनका फैंन नही बल्कि भक्त बतात है और वो सख्श कोई और नही बल्कि संजय पटोदिया जो खुद को अमिताभ का भक्त बतात है। “बच्चन धाम” मंदिर की खासियत ये है कि, इस मंदिर के दीवारों पर “जय श्री अमिताभ बच्चन” जैसे शब्द लिखे गए हैं और मंदिर के प्रवेश द्वार के टॉप पर बड़े बैनर पर भी “जय अमिताभ बच्चन” लिखा गया है। साथ ही ये मंदिर 24 घंटे खुला रहता है जहां पर बिग बी के फैंस का तांता लगा रहता है।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत। रजनीकांत को साउथ का गॉड तो कहा जाता है लेकिन उनके फैंस की दीवानगी इतनी है कि उन्होनें रजनीकांत के नाम पर मंदिर बनवाया दिया है। रजनीकांत के 60वें बर्थडे पर उनके फैन्स ने कर्नाटक में एक शिवलिंग स्थापित किया था, जिसका नाम “कोटिलिंगेश्वर मंदिर” है और इसका इनॉग्रेशन रजनीकांत के भाई सत्यनारायण राव और बेस्ट फ्रेंड राज बहादुर ने किया था।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है बॉलिवुड के मसीहा सोनू सूद। सोनू सूद ने कोरोना काल में लोगों की बहुत मदद की थी और लोगों के लिए मसीहा बन गए थे। इसलिए लोगों ने सोनू के प्रति अपना आभार जताने के लिए किसी ने अपने बच्चे का नाम सोनू रख दिया तो किसी ने उनके नाम पर अपनी दुकान खोल ली है, लेकिन तेलंगाना के लोगों ने उनको भगवान का दर्जा दे दिया और तेलंगाना राज्य के गांव डुब्बा टांडा के लोगों ने सोनू के नाम पर एक मंदिर बनवाकर उन्हें सम्मानित किया है। रिपोर्ट्स की माने तो गांव वालो ने इस मंदिर का निर्माण सिद्दीपेट जिला अधिकारियों की मदद से करवाया है। जिस तरह से भगवान की पूजा करते है वैसी तरह यहां सोनू की भी पूजा की जाती।

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते है साउथ स्टार नागार्जुन। दरअसल, नागार्जुन के एक फैंन ने उनकी फिल्म “अन्नमय्या” को देखने के बाद उनके नाम पर इस मंदिर का नाम “अन्नामय्या स्वामी मंदिरम” रखा है। खास बात तो ये है कि इस मंदिर को बनाने में 22 साल का वक्त लगा है। नागार्जुन के फैंन ने इस मंदिर के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत लगाई है।

इस लिस्ट में पाचवें नंबर पर आती है साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का सिक्का जमाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी। हंसिका सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस हैं जिनके लिए फैंस ने मदुरई में उनके नाम का मंदिर बनवाया गया है।

इस लिस्ट में छठवें नंबर पर आती है साउथ सिनेमा की खुशबू सुदंर। 1988 में खुशबू ने अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिनेत्री के नाम पर एक फैंन ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में मंदिर बनवाया है, लेकिन अभिनेत्री के कुछ आपत्तिजनक बयानों के चलते फैंस निराश हो गए और उनके मंदिर को ध्वस्त कर दिया।

इस लिस्ट में सातवें नंबर पर आती है साउथ सिनेमा की निधि अग्रवाल। निधि अग्रवाल के नाम पर उनके फैंस ने चेन्नई में मंदिर बनवाया है और उनके फैंस उनकी पूजा भी करते है साथ ही निधि की मूर्ति पर दूध चढ़ाकर उसकी आरती की जाती है। खास बात तो ये है एक्ट्रेस ने सिर्फ दो फिल्मों में ही काम किया था और तीसरी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। तभी लोगों ने उनके नाम पर मंदिर बनवा दिया।

इस लिस्ट में आठवें नंबर पर आती है साउथ की सुपरस्टार नयनतारा। नयनतारा ने तेलुगू, के अलावा तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है। इनके फैंस इनको देवी की तरह मानते है इसलिए साल 2014 में उनके नाम पर मंदिर बनवाने का निर्णय लिया गया लेकिन एक्ट्रेस के मना करने पर मंदिर का कार्य रोक दिया गया।

इस लिस्ट में आठवें नंबर पर आती है सामंथा रुथ प्रभु। सामंथा के नाम पर आंध्र प्रदेश में बापटला के पास अलापडू गांव में मंदिर का निर्माण हो रहा है। मंदिर का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है और जल्द ही इसको आधिकारिक तौर पर खोल दिया जाएगा।

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan all movie, Amitabh Bachchan ka mandir kaha hai, Amitabh Bachchan ka mandir pic, amitabh bachchan latest news, amitabh bachchan movies, Hansika Motwani, Hansika Motwani ka mandir kaha hai, Hansika Motwani ke gana, Hansika Motwani ki film, Indian actress, Nagarjun, Nagarjun ka mandir kaha hai, Nagarjun ka movie, Nagarjun ki all film, Nagarjun mandir pic, Nayanthara, Nayanthara ka mandir kaha hai, Nidhhi Agerwal, Nidhhi Agerwal ka mandir kaha hai, Nidhhi Agerwal ka mandir pic, Rajinikanth, Rajinikanth all maovie, Rajinikanth ka mandir kaha hai, Rajinikanth ka mandir pic, Rajinikanth ki all film, Samantha Ruth Prabhu, Samantha Ruth Prabhu ka mandir kaha hai, Samantha Ruth Prabhu ki film, sonu sood actor, Sonu Sood ka mandir kaha hai, Sonu Sood ka mandir pic, Sonu Sood ke gana, Sonu Sood ki all movie, Sonu Sood Latest News, Sonu Sood new movie, Sonu Sood Updated News