नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान वो हस्ती जिसने 25 साल की उम्र में अपनी जान देने का फैसला कर लिया। ये मामला 3 जून 2013 का है, आज जिया खान को इस दुनिया से गए हुए लगभग 10 साल हो चुके हैं। जिया खान के सुसाइड के बाद पुलिस को 6 पनों का सुसाइड नोट मिला था और इस हत्या के पीछे एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड और अभिनेता सूरज पंचोली पर आरोप लगाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन कुछ समय के बाद ही एक्टर को जमानत मिल गई थी और इस मामले में आज यानि 28 अप्रैल को फैसला सुनाया जाएगा।

बता दें, जिया खान ने सुसाइड से पहले उन 6 पन्नों में लिखा था कि “पता नहीं तुमसे ये बात कैसे कहूं लेकिन अब खोने को कुछ नहीं बचा, मेरे पास। इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है। वैसे भी पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। अगर तुम इसको पढ़ रहे हो तो इसका मतलब है कि मैं या तो जा चुकी हूं या तो इसकी तैयारी में हूं। मैं अंदर से टूट चुकी हूं। तुमको शायद इस बात का पता ना हो, पर तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं टूटकर प्यार करने लगी और उस फेर में खुद को पूरी तरह भुला दिया लेकिन तुम मुझे तड़पाते रहे, तकलीफ देते रहे हर, रोजाना। अब मुझे अपनी जिंदगी में रोशनी की एक किरण भी नहीं दिखती। सुबह आंख तो खुलती है पर बिस्तर से उठने का मन नहीं करता। एक दिन ऐसा भी दिन था, जब मैं अपना सब कुछ, अपना आने वाला कल तुम्हारे साथ देखती थी। एक उम्मीद थी कि हम साथ होंगे। मगर तुमने मेरे सारे सपने चूर-चूर कर दिए।”

“मैंने इतना प्यार कभी किसी से नहीं किया था, किसी की इतनी परवाह नहीं की थी लेकिन मुझे बदले में क्या मिला। तुम्हारा झूठ, तुम्हारी बेवफाई। मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट लाती रही, तुम्हारी नजरों में खूबसूरत दिखने के लिए जतन करती रही, लेकिन तुम्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे हमेशा प्रेग्नेंट होने का डर बना रहता था, फिर भी बिना कुछ सोचे समझे तुम्हें सब कुछ अपना सौंप दिया। मगर तुमने इन सबके बदले मुझे तकलीफ दी। इस दर्द ने मुझे पूरी तरह से मार दिया और मेरी रूह तक तबाह हो गई। अब हाल ऐसा हो गया है कि न मैं खा पाती हूं, न सो पाती हूं, न कुछ सोच पाती हूं और न ही कुछ कर पाती हूं। हर चीज मेरी पकड़ से छूट रही है। करियर के बारे में तो अब ख्याल भी नहीं आता। जब मैं तुमसे पहली बार मिली थी, तो मेरे भीतर खुशी थी, उम्मीदें थीं। फिर मुझे तुमसे प्यार हो गया। मुझे ऐसा लगा रहा था कि मेरे भीतर की सबसे शानदार खूबियों को दुनिया में जगह मिलेगी। मुझे नहीं पता क्यों तकदीर हमें साथ लेकर आई। पहले ही इतनी तकलीफों, गालियों, यातनाओं, और बलात्कारों को सहन करने के बाद मैं कम-से-कम इन सबकी हकदार तो नहीं थी। “

“मुझे तुम्हारी नजरों में न तो प्यार नजर आता है और न ही हमारे रिश्ते के लिए कोई कमिटमेंट। मेरा ये डर हर दिन बढ़ता जा रहा है कि तुम मुझे मेंटली या फिजिकली हर्ट कर सकते हो। तुम्हारी जिंदगी सिर्फ और सिर्फ औरतों और पार्टियों के इर्द गिर्द घूमती थी, जबकि मेरी जिंदगी तुम्हारे बीच ही बसी थी। अगर मैं यहां रहूंगीं तो तुम्हारी कमी खलेगी, तुम्हारी जरूरत महसूस होगी। इसलिए मैं अपने दस साल के करियर और अपने सपनों को अलविदा कहकर जा रही हूं। मैंने तुम्हें कभी बताया नहीं लेकिन मुझे तुम्हारे बारे में एक मैसेज मिला था। मुझे पता चला कि तुम कैसे लगातार मुझे चीट कर रहे हो लेकिन मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया। मैंने तुम पर भरोसा बनाए रखा। मगर तुमने मुझे शर्मिंदा कर दिया। मैं कभी किसी और के साथ नहीं गई, क्योंकि मैं वफादार इंसान हूं। मैं कार्तिक के साथ थी, ताकि तुम्हें उससे जलन हो, तुम उस शर्म को महसूस कर सको, जो तुम्हारी हरकतों की वजह से मुझे महसूस करनी पड़ी। तुम्हें कोई और औरत इतना प्यार नहीं दे सकती, जितना मैंने दिया। और ये बात मैं अपने खून से लिख सकती हूं।”

“मैंने तुम्हें कभी बताया नहीं लेकिन मुझे तुम्हारे बारे में एक मैसेज मिला था। मुझे पता चला कि तुम कैसे लगातार मुझे चीट कर रहे हो लेकिन, मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया। मैंने तुम पर भरोसा बनाए रखा। मगर तुमने मुझे शर्मिंदा कर दिया। मैं कभी किसी और के साथ नहीं गई, क्योंकि मैं वफादार इंसान हूं। मैं कार्तिक के साथ थी, ताकि तुम्हें उससे जलन हो, तुम उस शर्म को महसूस कर सको, जो तुम्हारी हरकतों की वजह से मुझे महसूस करनी पड़ी। तुम्हें कोई और औरत इतना प्यार नहीं दे सकती, जितना मैंने दिया। और ये बात मैं अपने खून से लिख सकती हूं। मेरे लिए यहां चीजें बेहतर होती दिख रही थीं, मगर इनके कोई मायने नहीं रह जाते अगर आपका दिल टूट जाने की वजह से लगातार तकलीफ मिल रही हैं। तकलीफ के जिस शख्स से आप प्यार करते हैं, वो आपको गालियां बकता है, धमकी देता है, मारता है और चीट करता है, सिर्फ दूसरी लड़कियों के लिए. तुम्हारे लिए मैं तुम्हारे घर आती थी. मगर तुम मूड बदलने पर बीच रात में धक्के देकर बाहर निकाल देते थे। मुझसे दिन रात झूठ बोलते रहते थे। मेरे परिवार की बेइज्जती करते रहते थ। मैं तुमसे मिलने के लिए हमेशा तड़पती थी और दीवानों की तरह तुम्हारी कार का पीछा करती थी। तुम मेरी बहन से भी कभी नहीं मिले, लेकिन मैं तुम्हारी बहन के लिए कितने गिफ्ट लेकर आई।”

“तुमने मेरी आत्मा को पूरी तरह से नोच डाला है। अब मेरे पास सांस लेने की भी कोई वजह नहीं बची है। मैं सिर्फ और सिर्फ तुमसे प्यार चाहती थी और उस प्यार के लिए मैंने सब कुछ किया। मैं हम दोनों के बारे में सोचकर काम करती थी लेकिन तुम तो कभी मेरे पार्टनर थे ही नहीं। अब मेरी खुशी मुझसे छीनी जा चुकी है। मैंने हमेशा तुम्हारे लिए अच्छा चाहा है जो भी थोड़ा बहुत पैसा मैंने बचाया था, उसे भी तुम्हारे लिए ही बचाया था, मगर तुमने मेरे प्यार की, मेरे केयर की, कभी परवाह ही नहीं की। तुमने हमेशा मेरे मुंह पर तमाचा मारा है। इसके चलते मेरे अंदर न तो आत्मविश्वास बचा है, न ही आत्म सम्मान। जो भी टेलेंट था, महात्वाकांक्षा थी, सब तुमने अपनी हरकतों से छीन ली। तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। तुमने मुझे धोखा दिया, फिर भी मैं तुम पर पैसे खर्च करती रही। मैंने अपना बच्चा गिरवा दिया, अबॉर्शन करवा लिया और इसके दर्द में तड़पती रही। मैंने तुम्हारे बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए क्या कुछ नहीं किया, मगर तुमने मेरे वापस लौटने के बाद मेरे क्रिसमस और बर्थडे पार्टी को पूरी तरह से चौपट कर दिया।”

“वैलंटाइंस डे के दिन भी तुम मुझसे दूर- दूर रहे। तुमने मुझ से वादा किया था कि जैसे ही हमारे अफेयर को एक साल हो जाएगा, तुम मेरे साथ सगाई कर लोगे लेकिन तुमने ऐसा नहीं किया। तुम्हें जिंदगी में सिर्फ पार्टी और औरतें चाहिए। तुम्हें सिर्फ अपने लालची मकसदों को पूरा करने की ख्वाहिश है। मैं अपने जिंदगी में बस एक ही चीज चाहती थी और वो थे तुम लेकिन तुमने तो मेरी हर खुशी छीन ली। जब मैं तुम्हारे लिए रोई, तो तुम्हारे चेहरे पर शिकन भी नहीं थी। इतना सब कुछ होने के बाद इस दुनिया में मेरे जीने की कोई वजह नहीं रह जाती। मैं बस इतना चाहती थी कि तुम भी मुझे वैसे ही प्यार करो, जैसे मैं तुमसे करती हूं। मैंने हमारे भविष्य के सपने देखे थे, तुम्हारी कामयाबी के सपने देखे थे लेकिन अब मैं इस दुनिया को छोड़ रही हूं और अब मेरे पास सिर्फ टूटे सपने और झूठे खाली वादे हैं। मैं अब सोना चाहती हूं। ऐसी नींद में जिससे कभी भी जागना न पड़े। मेरे पास सब कुछ था, मगर अब कुछ नहीं है। जब तुम्हारे साथ थी तभी अकेली थी। तुमने मुझे अकेला छोड़ दिया। मैं ऐसी नहीं थी।”
deshhit news, Jiah Khan, Jiah Khan kaun hai, Jiah Khan ko kisne mara tha, Jiah Khan murder, Jiah Khan murder cases, Jiah Khan Sooraj Pancholi, Jiah Khan Sooraj Pancholi ke beech kya hua tha, Jiah Khan Sooraj Pancholi ki love story, Jiah Khan Sooraj Pancholi relations, Jiah Khan Sooraj Pancholi relationship me tha ya nhi, Jiah Khan suside, jiya khaan ne 6 pannon ne kya likha tha, jiya khan na suside kab keya tha, Sooraj Pancholi ki girlfreind kaun hai, Sooraj Pancholi ki kitne girlfreind kaun hai, Sooraj Pancholi na apni girlfreind ko kyo mara tha, Sooraj Pancholi ne jiah khan ko kyo mara tha