नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा और कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सांवत जितने विवादस्पद बयान देती हैं। उतनी ही विवादस्पद है उनकी लाइफ। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि, बीते दिनों राखी सांवत ने मीडिया को यह जानकारी दी थी कि उन्होंनों अपने तथाकथित बॉयफ्रेंड आदिल से शादी कर ली है। उन्होंने अपने और आदिल की निकाह की कुछ फोटोज भी शेयर की थी। जिसमें राखी और आदिल गले में वरमाला डालकर एक पेपर पर साइन करते हुए नजर आ रहे थे और कागजात में राखी का नाम फातिमा लिखा दिखाई दे रहा था।
आदिल ने दूर की सभी की कशमकश

शादी के कुछ दिनों बाद राखी मीडिया के सामने रोती हुई नजर आई थी और बोल रही थी कि आदिल शादी मानने से इंकार कर रहा है। वहीं आदिल ने शादी की बात पर न तो हामी भरी थी और न ही न कहा था। साथ ही यह कह दिया था कि उन्होंने राखी से शादी की है या नहीं। यह वह 10 -12 दिन के बाद बताएंगे। वहीं आदिल की यह बात कहने पर राखी को लग रहा था कि वह शादी से इंकार कर रहे हैं। बता दें, राखी के अपने और आदिल के निकाह के पोस्ट से, आदिल के यह कहने पर कि उन्होंने राखी से शादी की है या नहीं। यह वह 10 -12 दिन में बताएंगे, इसी के साथ राखी के मीडिया के सामने रोने से, लोग काफी कन्फूयूज हो गए थे लेकिन आदिल ने एक ऐसी अनाउसंमेट की है कि सभी कि कशमकश दूर हो जाएगी।
हम दोनों को ये खुशहाल शादी मुबारक – आदिल

आदिल ने सभी का सस्पेंस खत्म करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। आदिल ने राखी के साथ निकाह की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- तो अब मैं आखिरकार ये ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर रहा हूं। मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है राखी लेकिन मुझे कुछ चीजें हैंडल करनी थी, इसलिए चुप रहना पड़ रहा था। हम दोनों को ये खुशहाल शादी मुबारक। इसी के साथ आदिल ने राखी के प्यार का नाम पाप्पुड़ी भी लिखा।
शुक्रिया जान, बहुत सारा प्यार – राखी

आदिल के इस पोस्ट पर राखी सावंत ने भी तुरंत रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा- शुक्रिया जान, बहुत सारा प्यार। साथ ही अब दोनों इवेंट में साथ नाच-गा रहे हैं लेकिन अब फाइनली सब कुछ ठीक होता नजर आ रहा है आदिल के पोस्ट से सारी कन्फ्यूजन दूर हो गई है और ये कपल अब साथ हैं।
adil khan Latest News, Adil khan ne rakhi ke sath shadi ki baat ko kiya accept, Adil khan Ne Rakhi sawant ke sath Shadi ki baat ki jaankari socail media pr di, Adil khan News, adil khan updated News, bollywood news, deshhit news, Entertainment news, Rakhi sawant latest News, Rakhi Sawant News, Rakhi sawant updated news
Edit By Deshhit News