नई दिल्ली: उत्तराखंड के खटीमा के गांव में भंयकर कार हादसा हो गया है। यहां पर एक इनोवा कार नहर में जा गिरी। कार के नहर में गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल है। शवों को नहर से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा ?

मिली जानकारी के मुताबिक, कार सवारक मोहन सिंह धामी परिवार के चार सदस्य एक महिला और तीन बच्चों के साथ समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। गुरुवार रात करीब 9 बजे खटीमा के नागरा गांव के पास जब मोहन सिंह धामी पहुंचे तो गांव के पास से बहने वाली शारदा नहर में उनकी कार अनियंत्रित होकर गिर गई।
शवों को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। शवों को तलाश के लिए गोताखोरों की टीम को लगाया गया। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों नें कार सवार मोहन सिंह धामी, तीन बच्चे और एक महिला के शव को नहर के बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि मृतक परिवार उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के गांव का है। सभी वहीं पर रहा करते थे। वहीं, इस घटना की खबर के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है।
Car Accident, deshhit news, Khatima Accident News, Uttrakhand latest Accident News