नई दिल्ली: कलर्स टीवी पर रोहित शेट्टी का सबसे पसंदीदा शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 को लेकर काफी से समय से चर्चा हो रही है। इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर दर्शकों के बीच काफी समय से एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। इसी शो से जुड़े कुछ कंटेस्टेंट्स का नाम सामने भी आ चुके है। जिनको शो के मेकर्स ने अप्रोच किया है। इसमें से एक नाम शिव ठाकरे का सामने है। जिसको इस शो में देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है और ये भी बताया जा रहा है कि शिव ठाकरे इस सीजन से भारी भरकम कमाई भी करने वाले हैं।
ये भी पढ़े: साल भर के अंदर पंजाबी रैपर का टूटा दूसरा रिश्ता, टीना थडानी से हुआ ब्रेकअप !

दरअसल, खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 को लेकर जब से अपडेट सामेन आया है। तब से फैंस के बीच इनके कंटेस्टेंट को लेकर बज बना हुआ है। इस शो के लिए कंटेस्टेंट के तौर पर शिव ठाकरे का नाम कन्फर्म हो चुका है और इसकी जानकारी खुद शिव ठाकरे ने दी है। शिव ठाकरे जब बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट का रोल प्ले कर रहे थे, तभी से शिव ठाकरे और खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के मेकर्स दोनों में बातचीत होने लगी थी और अब फाइनली खतरों के खिलाड़ी में शिव कन्फर्मेशन दे चुके है। शिव ठाकरे को इस शो में लाने के पीछे एक वजह भी बताई जा रही है और वो उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग। जब बिग बॉस 16 खत्म हुआ था, तभी खतरों के खिलाड़ी के मेर्कस ने शिव ठाकरे से बातचीत कर लिया था और उनका नाम कन्फर्म कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 को लेकर शिव ठाकरे का कहना है कि ये शो उनके लिए काफी एंडवेंचर से भरा रहने वाला है। मेरे लिए बिग बॉस 16 का शो बहुत अच्छा रहा और उसके बाद खतरों के खिलाड़ी का शो मेरे लिस्ट का सबसे अच्छा शो है। मुझे लगता है कि भगवान ने मेरी सुन ली है इसलिए उन्होनें मुझ इस शो में हिस्सा लेने का मौका दिया है। मैं रोहित शेट्टी की गाइडलाइन्स में खतरों का सामना करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं।

इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का प्रीमियर 17 जुलाई से कलर्स चैनल पर प्रासारित किया जाएगा। ज्यादातर इस शो के सीजन केप टाउन में शूट हुए हैं। इसलिए इस बार भी दावा किया जा रहा है कि सीजन 13 भी केप टाउन में शूट हो सकता है।
BIGG BOSS 16 ELIMINATION, Bigg Boss16, Biggboss 16 ka winner kon hai, Biggboss 16 latest News, Biggboss 16 News, deshhit news, khatron ke khiladi, khatron ke khiladi all season, khatron ke khiladi season 12, khatron ke khiladi season 13, khatron ke khiladi season 9, Rohit Shetty, Rohit Shetty ka soo, rohit shetty khatron ke khiladi season 11, rohit shetty khatron ke khiladi season 12, rohit shetty khatron ke khiladi season 13, Shiv Thackeray, Shiv Thackeray kaun hai, Shiv Thackeray khatron ke khiladi, Shiv Thackeray soo