खतरों के खिलाड़ी 13 में इस कंटेस्टेंट्स के नाम पर लगी मुहर, रोहित शेट्टी से मिलने वाली है मोटी कमाई!

20 Apr, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: कलर्स टीवी पर रोहित शेट्टी का सबसे पसंदीदा शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 को लेकर काफी से समय से चर्चा हो रही है। इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर दर्शकों के बीच काफी समय से एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। इसी शो से जुड़े कुछ कंटेस्टेंट्स का नाम सामने भी आ चुके है। जिनको शो के मेकर्स ने अप्रोच किया है। इसमें से एक नाम शिव ठाकरे का सामने है। जिसको इस शो में देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है और ये भी बताया जा रहा है कि शिव ठाकरे इस सीजन से भारी भरकम कमाई भी करने वाले हैं।

ये भी पढ़े: साल भर के अंदर पंजाबी रैपर का टूटा दूसरा रिश्ता, टीना थडानी से हुआ ब्रेकअप !

Shiv Thakare Biography In Hindi, Age , Career & More, जीवन परिचय
File photo

दरअसल, खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 को लेकर जब से अपडेट सामेन आया है। तब से फैंस के बीच इनके कंटेस्टेंट को लेकर बज बना हुआ है। इस शो के लिए कंटेस्टेंट के तौर पर शिव ठाकरे का नाम कन्फर्म हो चुका है और इसकी जानकारी खुद शिव ठाकरे ने दी है। शिव ठाकरे जब बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट का रोल प्ले कर रहे थे, तभी से शिव ठाकरे और खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के मेकर्स दोनों में बातचीत होने लगी थी और अब फाइनली खतरों के खिलाड़ी में शिव कन्फर्मेशन दे चुके है। शिव ठाकरे को इस शो में लाने के पीछे एक वजह भी बताई जा रही है और वो उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग। जब बिग बॉस 16 खत्म हुआ था, तभी खतरों के खिलाड़ी के मेर्कस ने शिव ठाकरे से बातचीत कर लिया था और उनका नाम कन्फर्म कर दिया था।

Khatron Ke Khiladi 13: इस बोल्ड हसीना के साथ KKK13 में आने वाले है शिव ठाकरे,  अब रोहित शेट्टी निकालेंगे हेकड़ी - Khatron Ke Khiladi Season 13 shiv  thakare and soundarya sharma
File photo

जानकारी के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 को लेकर शिव ठाकरे का कहना है कि ये शो उनके लिए काफी एंडवेंचर से भरा रहने वाला है। मेरे लिए बिग बॉस 16 का शो बहुत अच्छा रहा और उसके बाद खतरों के खिलाड़ी का शो मेरे लिस्ट का सबसे अच्छा शो है। मुझे लगता है कि भगवान ने मेरी सुन ली है इसलिए उन्होनें मुझ इस शो में हिस्सा लेने का मौका दिया है। मैं रोहित शेट्टी की गाइडलाइन्स में खतरों का सामना करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं।

bigg boss 16 grand finale shiv thakare first contestant of khatron ke  khiladi 13 says rohit shetty mkph | Bigg Boss 16: बिग बॉस में हुई रोहित  शेट्टी की एंट्री, शिव ठाकरे हो सकते पहले खतरों के खिलाड़ी कंटेस्टेंट! |  Hindi News, Himachal Pradesh
File photo

इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का प्रीमियर 17 जुलाई से कलर्स चैनल पर प्रासारित किया जाएगा। ज्यादातर इस शो के सीजन केप टाउन में शूट हुए हैं। इसलिए इस बार भी दावा किया जा रहा है कि सीजन 13 भी केप टाउन में शूट हो सकता है।

BIGG BOSS 16 ELIMINATIONBigg Boss16Biggboss 16 ka winner kon haiBiggboss 16 latest NewsBiggboss 16 Newsdeshhit newskhatron ke khiladikhatron ke khiladi all seasonkhatron ke khiladi season 12khatron ke khiladi season 13khatron ke khiladi season 9Rohit ShettyRohit Shetty ka soorohit shetty khatron ke khiladi season 11rohit shetty khatron ke khiladi season 12rohit shetty khatron ke khiladi season 13Shiv ThackerayShiv Thackeray kaun haiShiv Thackeray khatron ke khiladiShiv Thackeray soo

News
More stories
सलमान खान के बाद राखी सावंत को लॉरेंस बिश्नोई ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- तेरे भाई को कोई नहीं बचा सकता !
%d bloggers like this: