नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक्टर पर खतरा मंडरा रहा है। उनको लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में उन्हें मुंबई पुलिस की तरफ से Y+ कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी गई है। जिसके चलते सलमान बड़ा सोच-सझकर कहीं आते-जाते हैं और पूरी सुरक्षा के साथ ही निकलते हैं।

एक शो के दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें। ऐसे में बॉलीवुड की पंगा क्वीन कहे जाने वाली कंगना रनौत जो अपनी तीखी बयानबाजी को लेकर हमेशा ही खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं। उन्होनें सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, कंगना रनौत 30 अप्रैल को हरिद्वार गई थीं। वहां पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने तमाम सवालों के बीच सलमान खान की सुरक्षा पर भी अपनी राय रखी। कंगना का कहना है कि सलमान खान को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सलमान खान को केंद्र सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई है। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से प्रोटेक्शन मिली हुई है।

इसके अलावा उनका ये भी कहना है कि जब मुझे धमकी दी गई थी तो मुझे भी सरकार ने सुरक्षा दी थी। आज देश सुरक्षित हाथों में है। हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है।

दरअसल सलमान खान ने हाल ही में ‘आप की अदालत’ में कहा था, कि ‘मैं हर जगह पूरी सिक्योरिटी के साथ जा रहा हूं। यहं पर दुबई में तो पूरी तरह से सुरक्षा है। भारत के अंदर थोड़ा सा है प्रॉबलम। अब सड़क पर साइकिल चलाना और कहीं भी अकेले जाना संभव नहीं है।

इससे ज्यादा मुझे इस बात से प्रॉबलम है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं, तो बहुत ज्यादा सिक्योरिटी होती है, इससे मुझे तो नहीं लेकिन दूसरों को दिक्कत होती है। हालांकि, जो होना होगा वो तो हो ही जाएगा।