शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ के अलावा ये हैं वो सितारे जिन्होनें बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का ले लिया था फैसला !

29 Apr, 2023
Employee
Share on :

नई दिल्ली: बॉलिवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सितारे हैं जो एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर ऊचाईयों को छू रहे हैं और कुछ ऐसे हैं जो इन सितारों जैसे बनने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आज जितने भी बॉलिवुड के चमकते सितारे बन गए हैं। वो सब एक्टर एक समय पर बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला ले लिया था लेकिन बाद में उन्होंने दमदार तरीके से कमबैक किया और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी और आज वह सब आसमान की ऊचाईयों तक पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़े: Salman khan love life: जिसको मैं चाहता हूं वो ही मुझे भाई बोलती है तो, मैं अब क्या करु, मैं प्यार में बदकिस्मत हूं !

Can you guess Shah Rukh Khan's 2 am, 5 am and 7 am friends? - The Statesman
शाहरुख खान

इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं बॉलीवुड के बादशाह किंग खान यानी शाहरुख खान। जानकारी के मुताबिक, साल 1992 में आई शाहरुख खान की फिल्म “राजू बन गया जेंटलमेंट” को देखने के बाद किंग खान ने मन बना लिया था कि वो एक्टिंग छोड़ देगें क्योंकि उनको ऐसा लगा रहा था कि वो स्क्रीन पर अच्छे नहीं दिखते हैं लेकिन बाद में दमदार तरीके से कमबैक किया और एक से बढ़कर एक फिल्में दी और शाहरुख आज बॉलीवुड का किंग बन गए हैं।

Famous Dialogues Of Shah Rukh Khan Which Skipped Our Heartbeat - Urban Asian
शाहरुख खान

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं बॉलीवुड के हैंडसम बॉय ऋतिक रोशन। दरअसल, शूटिंग के दौरान एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए थे और उनको लग रहा था कि वो दोबारा कभी एक्टिंग नहीं कर पाएंगे। इसलिए उन्होनें एक्टिंग छोड़ना का मन बना लिया था और सिंगिंग या डायरेक्शन में करियर तलाशने लगे थे। हालांकि, बाद में दमदार तरीके से कमबैक किया और एक से बढ़कर एक फिल्में दी। जो सुपरहिट साबित हुई।

Hrithik Roshan makes his way rightfully to the #1 position on 'Top 5 Most  Handsome Men in the world in August 2019' list
ऋतिक रोशन

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं अभिषेक बच्चन। दरअसल, एक बार अभिषेक बच्चन के पिता बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा था कि उनका करियर बॉलीवुड इंडस्ट्री में नही हैं लेकिन उन्होनें हार नहीं मानी और मेहनत करके आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है।

Abhishek Bachchan Got Angry Over Joke On Father Amitabh Bachchan Left Case  Toh Banta Hai Mid Way Shoot | Abhishek Bachchan: पिता अमिताभ बच्चन पर हुए  मजाक पर भड़के अभिषेक बच्चन ने
अभिषेक बच्चन

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आती हैं बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ। दरअसल, साल 2007 में कैटरीना कैफ की फिल्म “नमस्ते लंदन” काफी हिट साबित हुई थी, लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब कैटरीना कैफ को लग रहा था कि ये फिल्म बहुत ही खराब है और मेरे करियर का अंत कर सकती है। इसलिए कैटरीना कैफ ने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था। बाद में जब ये फिल्म हिट हो गई तब कैटरीना ने मन बदल लिया और एक्टिंग छोड़ने का ख्याल अपने मन से निकाल दिया।

लॉकडाउन खत्म के बाद ये करनेवाली हैं कटरीना कैफ जानिये क्या है उनका पूरा  प्लान - know all about the planning of actress katrina kaif after the  lockdown lifted and shooting starts
कैटरीना कैफ

इस लिस्ट में पाचवें नंबर पर आती है एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी। जानकारी के मुताबिक, जब शिल्पा शेट्टी फिल्मों में काम कर रही थी। तब उनको ऐसा लग रहा था कि लोग उनको एक एक्ट्रेस के तौर पर पसंद नही करते हैं, इसलिए एक बार शिल्पा शेट्टी ने भी एक्टिंग छोड़ना का मन बना लिया था लेकिन बाद में उन्होनें इन सब बातों को ध्यान में न रखते हुए अपने करियर पर ध्यान देने लगी और एक से बढ़कर एक फिल्में दी। जो सुपरहिट साबित हुई।

VIDEO: जब शिल्पा शेट्टी ने 'बुद्धि बादाम से नहीं, धोखे खाने से आती है' वाले  सलाह पर दिया मजेदार जवाब, देखिए - when shilpa shetty gets advice from manoj  mutashir that buddhi
शिल्पा शेट्टी

इस लिस्ट में नरगिस फाखरी का नाम भी शामिल है। नरगिस फाखरी एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस है, लेकिन एक समय एक्ट्रेस पर काम का बर्डन और स्ट्रेस बहुत ज्यादा होने लगा था। इसलिए उन्होनें एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया था लेकिन वो एक्टिंग से दूर नहीं रह पाईं और वापस से इंडस्ट्री में कमबैक कर लिया।

nargis fakhri recalls when she was called immature for being honest and  felt unwell due to stress- नरगिस फाखरी ने बताया बॉलिवुड में एंट्री के साथ  क्या कुछ झेलना पड़ा, डिप्रेशन की
नरगिस फाखरी

ABhishek BachchanAbhishek Bachchan ki wifeAbhishek Bachchan new movieAishwarya Rai and Abhishek BachchanAishwarya Rai and Abhishek Bachchan ki betiAishwarya Rai and Abhishek Bachchan love storydeshhit newshrithik roshanHrithik Roshan all moviehrithik roshan childrenhrithik roshan movieshrithik roshan wifekatrina kaifkatrina kaif hairstylekatrina kaif husband nameKatrina Kaif ka husband kaun haikatrina kaif marriagekatrina kaif new moviesNargis FakhriNargis Fakhri all movieNargis Fakhri ki movieRaj Kundra shilpa shettyShah Rukh Khan ki love storyShah Rukh Khan ki movieShah Rukh Khan love storyShah Rukh Khan movie pathanShah Rukh Khan pathan songShah rukh Khan PhotosShilpa ShettyShilpa Shetty ki movieShilpa Shetty new movieshilpa shetty news

News
More stories
10 साल पुराने एक्ट्रेस जिया खान आत्महत्या मामले में कथित आरोपी सूरज पंचोली को मुंबई CBI कोर्ट ने दी जमानत !
%d bloggers like this: