नई दिल्ली: बॉलिवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सितारे हैं जो एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर ऊचाईयों को छू रहे हैं और कुछ ऐसे हैं जो इन सितारों जैसे बनने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आज जितने भी बॉलिवुड के चमकते सितारे बन गए हैं। वो सब एक्टर एक समय पर बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला ले लिया था लेकिन बाद में उन्होंने दमदार तरीके से कमबैक किया और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी और आज वह सब आसमान की ऊचाईयों तक पहुंच गए हैं।

इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं बॉलीवुड के बादशाह किंग खान यानी शाहरुख खान। जानकारी के मुताबिक, साल 1992 में आई शाहरुख खान की फिल्म “राजू बन गया जेंटलमेंट” को देखने के बाद किंग खान ने मन बना लिया था कि वो एक्टिंग छोड़ देगें क्योंकि उनको ऐसा लगा रहा था कि वो स्क्रीन पर अच्छे नहीं दिखते हैं लेकिन बाद में दमदार तरीके से कमबैक किया और एक से बढ़कर एक फिल्में दी और शाहरुख आज बॉलीवुड का किंग बन गए हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं बॉलीवुड के हैंडसम बॉय ऋतिक रोशन। दरअसल, शूटिंग के दौरान एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए थे और उनको लग रहा था कि वो दोबारा कभी एक्टिंग नहीं कर पाएंगे। इसलिए उन्होनें एक्टिंग छोड़ना का मन बना लिया था और सिंगिंग या डायरेक्शन में करियर तलाशने लगे थे। हालांकि, बाद में दमदार तरीके से कमबैक किया और एक से बढ़कर एक फिल्में दी। जो सुपरहिट साबित हुई।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं अभिषेक बच्चन। दरअसल, एक बार अभिषेक बच्चन के पिता बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा था कि उनका करियर बॉलीवुड इंडस्ट्री में नही हैं लेकिन उन्होनें हार नहीं मानी और मेहनत करके आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है।

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आती हैं बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ। दरअसल, साल 2007 में कैटरीना कैफ की फिल्म “नमस्ते लंदन” काफी हिट साबित हुई थी, लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब कैटरीना कैफ को लग रहा था कि ये फिल्म बहुत ही खराब है और मेरे करियर का अंत कर सकती है। इसलिए कैटरीना कैफ ने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था। बाद में जब ये फिल्म हिट हो गई तब कैटरीना ने मन बदल लिया और एक्टिंग छोड़ने का ख्याल अपने मन से निकाल दिया।

इस लिस्ट में पाचवें नंबर पर आती है एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी। जानकारी के मुताबिक, जब शिल्पा शेट्टी फिल्मों में काम कर रही थी। तब उनको ऐसा लग रहा था कि लोग उनको एक एक्ट्रेस के तौर पर पसंद नही करते हैं, इसलिए एक बार शिल्पा शेट्टी ने भी एक्टिंग छोड़ना का मन बना लिया था लेकिन बाद में उन्होनें इन सब बातों को ध्यान में न रखते हुए अपने करियर पर ध्यान देने लगी और एक से बढ़कर एक फिल्में दी। जो सुपरहिट साबित हुई।

इस लिस्ट में नरगिस फाखरी का नाम भी शामिल है। नरगिस फाखरी एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस है, लेकिन एक समय एक्ट्रेस पर काम का बर्डन और स्ट्रेस बहुत ज्यादा होने लगा था। इसलिए उन्होनें एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिया था लेकिन वो एक्टिंग से दूर नहीं रह पाईं और वापस से इंडस्ट्री में कमबैक कर लिया।

ABhishek Bachchan, Abhishek Bachchan ki wife, Abhishek Bachchan new movie, Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan ki beti, Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan love story, deshhit news, hrithik roshan, Hrithik Roshan all movie, hrithik roshan children, hrithik roshan movies, hrithik roshan wife, katrina kaif, katrina kaif hairstyle, katrina kaif husband name, Katrina Kaif ka husband kaun hai, katrina kaif marriage, katrina kaif new movies, Nargis Fakhri, Nargis Fakhri all movie, Nargis Fakhri ki movie, Raj Kundra shilpa shetty, Shah Rukh Khan ki love story, Shah Rukh Khan ki movie, Shah Rukh Khan love story, Shah Rukh Khan movie pathan, Shah Rukh Khan pathan song, Shah rukh Khan Photos, Shilpa Shetty, Shilpa Shetty ki movie, Shilpa Shetty new movie, shilpa shetty news