नई दिल्ली: 57 साल के हो चुके बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की लव लाइफ पर अक्सर चर्चा होती रहती है। भले ही सलमान खाान 57 साल के चुके है लेकिन आज भी बहुत-सी अभिनेत्रियों ऐसी है, जिनका दिल सलमान के नाम से ही धड़कता है। हालाकिं, एक्टर के जिन्दगी में कोई न कोई लड़की रही है, लेकिन फिर भी उनका दिल कई बार टूटा है और इस का खुलासा खुद सलमान ने किया है।

खबरों के मुताबिक, सलमान खान जल्द ही एक नए शो में दिखाई देने वाले हैं और उस शो में भाईजान से उनकी लव लाइफ को लेकर बहुत सारे सवाल किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि जब सलमान खान से पूछा जाता है कि वह कई सालों से एक एक्ट्रर्स को छोड़कर दूसरी एक्ट्रर्स पर जा रहे हैं।

इस सवाल को सुनते ही सलमान खान हंस पड़ते हैं और जवाब देते हुए कहते हैं कि “सर मैं प्यार में बदकिस्मत हूं”। शो के अगले प्रोमो में जब उनसे पूछा जाता है कि, आजकल अपकी जान कौन बनी हुई है? इस के जवाब में एक्टर कहते है कि, “सर आजकल मैं सिर्फ और सिर्फ भाई हूं और कुछ नहीं।”

आगे कहते है कि “मैं ये चाहता हूं कि, जिसे मैं चाहता हूं वो मुझे जान बोल कर पुकारे लेकिन वो भी मुझे भाई बोलती है तो अब मैं इसमें क्या कर सकता हूं।” सलमान खान के इतना कहते ही वहां, पर बैठे सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं।