HRDA ने सुमननगर में अवैध रूप से बनी चार और कॉलोनी को किया सील

14 Apr, 2022
Head office
Share on :

हरिद्वार : एचआरडीए ने टिहरी विस्थापित कॉलोनी सुमननगर में अवैध रूप से विकसित चार और कॉलोनियों को सील कर दिया है। इससे पहले एचआरडीए पांच कालोनियों पर सीलिंग की कार्यवाही कर चुका है। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजरों ने टीम का विरोध किया है। बुधवार को एचआरडीए की टीम दोबारा सुमननगर पहुंची यहां पर चार कालोनाइजरों को पहले ही अवैध रूप से विकसित की कालोनियों को सीलिंग का नोटिस दिया जा चुका था।

सहायक अभियंता टीपी नौटियाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ही सुमननगर के बंधा नंबर एक, पांच और तीन में चार कॉलोनियों को सील किया गया है। इन कॉलोनियों ने एचआरडीए से बिना नक्शा पास कराए ही कॉलोनी विकसित की थी। जिस कारण इनको सील किया गया है। सहायक अभियंता का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान अवर अभियंता बलराम सिंह, क्षेत्रीय सुपरवाइजर समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।

News
More stories
अजान की आवाज सुनते ही यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रोक दिया अपना भाषण, तालियों के साथ रखा डिप्टी सीएम का मान
%d bloggers like this: