होली पर्व: सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 31 मार्च तक नोएडा में लागू रहेगी धारा 144

01 Mar, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: पूरे देश में 8 मार्च को होली खेली जाएगी। होली पर्व पर भारी भीड़ जमा होने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोएडा में धारा 144 लागू की है। गौरतलब है कि हर साल होली के बाद कोरोना के मामले बढ़ते रहे हैं। ऐसे में पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में नजर आ रही है। 

ये भी पढ़े: अतीक अहमद को सताया अपनी जान का खतरा, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका।

31 मार्च तक जारी रहेगी धारा 144

Date of Section 144 extended again in Gautam Buddha Nagar these rules will  have to be followed | गौतमबुद्ध नगर में फिर बढ़ी धारा 144 की तारीख, 31  मार्च तक इन नियमों

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने ये जानकारी दी है। कमिश्नरेट ने बताया कि आने वाले त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने, कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 लागू रहेगी।

क्या होती है ? धारा 144

कर्फ्यू (धारा 144) क्या होती है ? इसमें सजा और प्रतिबन्ध - भारतीय कानून

धारा 144 के मुताबिक, इसे जिस भी जगह पर लागू किया गया है, उस जगह पर 4 या उससे ज्यादा लोग एक साथ एक जगह पर जमा नहीं हो सकते। इसके अलावा ऐसी जगह पर आम लोग हथियार लेकर नहीं जा सकते। इसका इस्तेमाल तब किया जाता है, जब शांतिभंग की आशंका हो या भीड़ द्वारा कानून उल्लंघन की संभावना हो।

deshhit newsgautam bhdhnagar mai lagayi gayai dhraa 144Gautam budhnagar latest newsgautam budhnagar mai dhara 144 kiu lagayi gayikiya hoti hai dhara 144noidaNoida latest Newsnoida mai dhara 144 kiu lagayi gayinoida mai kab kab lagayi gayi dhara 144noida mai lagayi gayi dhara 144Noida updated Newsuttra praedsh mai lagayi gayi dhara 144

Edit By Deshhit News

News
More stories
अतीक अहमद को सताया अपनी जान का खतरा, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका।
%d bloggers like this: