नई दिल्ली: उमेशपाल हत्याकांड के एक आरोपी के एनकाउंटक के बाद और अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर बुलडोजर चलाए जाने के बाद अब मामले में आरोपित अतीक अहमद को अपनी जान का खतरा सता रहा है। दरअसल, अतीक अहमद के वकील हनीफ खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में अतीम अहमद के अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया है। याचिका में ये भी कहा कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। इसलिए अगर यूपी भी लाया जाए तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में लाया जाए।
भाजपा सांसद ने अतीक की गाड़ी पलट जाने पर कोई आश्चार्य न करने की कही थी बात

बता दें, कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने एक ट्वीट कर कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है। याद रखो, जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा, ये बताने की आवश्यकता नहीं है और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।
साबरमती केंद्रीय जेल में बंद हैं अतीक अहमद

पूर्व सांसद अतीक अहमद इन दिनों अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल में बंद हैं। अहमद के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक व्यापारी के अपहरण और मारपीट के आरोप में उत्तर प्रदेश की नैनी जेल में बंद अहमद को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जून 2019 में उच्च सुरक्षा वाली साबरमती सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। अब एक बार फिर उसे यूपी की जेल में ट्रांसफर करने की कवायद चल रही है। इसी बीच सुरक्षा का हवाला देते हुए अतीक अहमद के वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।
Edit By Deshhit News