नई दिल्ली: जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांंग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में पीएम मोदी की तारीफ की थी और आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी और बीजेपी को एक बड़ी सलाह दी है। आजाद ने कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हुए कहा है कि कांग्रेस अपनी गलतियों को सुधारे और राष्ट्रीय दल की भूमिका को निभाए वहीं, बीजेपी को सलाह देते हुए आजाद ने कहा कि कुछ चीजों में भाजपा को सुधार करना होगा नहीं तो उनका भी कांग्रेस जैसा हाल हो सकता है।
कांग्रेस में भी कुछ कमियां रही हैं, कांग्रेस पार्टी उन गलतियों को ठीक करे – आजाद

कांग्रेस के पूर्व नेता और डेमोक्रेटिक प्रेगेसिव आजाद पार्टी के संस्थापक गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस अपनी गलतियों को सुधारे और राष्ट्रीय दल की भूमिका को निभाए। उन्होंने कहा कि कुछ कमियां सभी राजनीतिक पार्टियों में होती हैं, कांग्रेस में भी कुछ कमियां रही हैं। मैं आशा करता हूं कि कांग्रेस पार्टी उन गलतियों को ठीक करे।
हम 24 घंटे नींद से उठकर मोदी और भाजपा को गालियां नहीं देते – गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि हम 24 घंटे नींद से उठकर मोदी और भाजपा को गालियां नहीं देते। विदेश नीति में दुनिया विफल हो गई परन्तु भारत सफल हुआ है…कुछ चीजों में भाजपा को सुधार करना होगा, नहीं तो उनका भी कांग्रेस जैसा हाल हो सकता है। विधानसभाओं को तोड़फोड़ करने का सिलसिला बंद करना होगा।
हाल ही में गुलाब नबी आजाद ने पीएम मोदी की तारीफ कर कहा था यह

बता दें, गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘मैंने नरेंद्र मोदी के साथ जो किया, उसके लिए मुझे मोदी को श्रेय देना चाहिए। वह बहुत उदार हैं। विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उन्हें किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा, चाहे वह धारा 370 हो या CAA या हिजाब, लेकिन उन्होंने कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया। वे हमेशा एक उदार राजनेता की तरह पेश आए हैं।
कौन है गुलाम नबी आजाद ?

गुलाम नबी आजाद का जन्म 7 मार्च, 1949 को हुआ था। वह साल 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के सातवें मुख्यमंत्री रहे और देश के स्वास्थ्य मंत्री भी रहे। गुलाम नबी आजाद ने 1973 में भालेसा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उनकी सक्रियता और प्रदर्शन के साथ उन्हें 2 साल के भीतर जम्मू-कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया। 1980 में वह अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने। इसके साथ ही 1980 में वे महाराष्ट्र के वाशिम लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने। 1982 में इंदिरा सरकार में उन्हें कानून, न्याय और कंपनी मामलों के मंत्रालय के प्रभारी उपमंत्री बनाया गया। आजाद 1984 में भी सांसद चुने गए।
BJP, Congress, deshhit news, gulab nabi azad, Gulab Nabi Azad ne bjp ko kiya slah di, Gulab Nabi Azad ne BJP or Congress ko kiya slah di, Gulab Nabi Azad ne congress ko kiya slah di, Kon hai Gulab Nabi Azad
Edit By Deshhit News