नई दिल्ली: बिहार में जनता दल यूनाइटेड के नेता गुलाम रसूल बलियावी ने एक के बाद एक विवादित बयानों की बौछार कर दी है। गुलाम रसूल बलियावी ने प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान दिया है। इसके अलावा गुलाम रसूल बलियावी ने योग गुरु और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर भी विवादित बयान दिया है।
पीएम मोदी और धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा कि….

गुलाम रसूल नवादा के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। नवादा में मरकजी इदारा-ए-शरिया कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान से डरते हैं। यदि वे सेना में 30 फीसदी हिस्सा मुस्लिमों को दे दें तो पाकिस्तान की आंख दिखाने की हिम्मत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने मिसाइल बनाकर भारत को आंख दिखाया तो कोई नागपुर का बाबा सामने नहीं आया।
बाबा रामदेव का पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है- गुलाम रसूल

गुलाम रसूल ने योग गुरु बाबा रामदेव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बाबा रामदेव भारतीय नहीं हैं। उनका पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है। उन्होंने बाबा रामदेव की संपत्ति की जांच करने की बात कही है। बता दें, गुलाम रसूल अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले वे हर शहर को कर्बला बनाने जैसे बयान दे चुके हैं।
Edit By Deshhit News