नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन की शहजादा 17 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। पहले मुवी की रिलीज डेट 10 फरवरी थी लेकिन पठान के क्रेज को देखते हुए मुवी की रिलीज 17 फरवरी कर दी गई है। बता दें, फिल्म ने रिलीज से पहले ही 65 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।


जिसमें फिल्म के म्यूजिक राइट्स और सैटेलाइट राइट्स की कीमत 10 करोड़ भी शामिल है। फिल्म के राइट्स को 40 करोड़ में नेटफ्लिक्स को बेचा गया है। ओवरसीज राइट्स की कीमत पांच करोड़ बताई जा रही है।

इसी के साथ फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए भी तैयार है। इस लिहाज से अगर काउंट किया जाए तो फिल्म अभी से 76 प्रतिशत का बिजनेस कर चुकी है। अगर इन आंकड़ों को सही मायने में तय किया जाए तो, फिल्म को हिट करार देने के लिए सिर्फ 40 करोड़ की जरूरत है।

बता दें, शहजादा 85 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। इसमें 65 करोड़ का प्रोडक्शन कॉस्ट और पब्लिसिटी और विज्ञापन का एस्टीमेट 20 करोड़ भी शामिल है।
100 million, 40 Crore, 5 Crore, 65 crores, advertisement, Bollywood, bollywood news, deshhit news, Entertainment news, Estimate of production cost, Kartik Aaryan, kriti sanon, movie theaters, Music Rights, netflix, OTT, overseas rights, publicity, Satellite Rights, Shahjada Release on 17 February
Edit By Deshhit News