देशभर में 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। आम से लेकर खास तक हर कोई बप्पा का स्वागत बहुत जोश में करता है। वहीं बॉलीवुड के सितारे भी भगवान गणेश के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वो सेलेब्स भी गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं, जो हिंदू नहीं हैं।
नई दिल्ली: सलमान खान, शाहरुख खान जैसे तमाम अन्य सितारे भी बप्पा का स्वागत पूरी शिद्दत के साथ करते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इनके साथ-साथ और कौन से मुस्लिम सितारे बप्पा में गहरी आस्था रखते हैं।
सलमान खान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हर साल अपने घर में गणपति बप्पा का धूमधाम से स्वागत करते हैं। अकेले सलमान ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार बप्पा में गहरी आस्था रखता है और उनकी पूजा करते हैं। हर साल उनके घर में बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाती है।
शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान भी हर हिंदू त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं। वह गणपति बप्पा में बहुत विश्वास रखते हैं और साल अपने घर पर उनकी मूर्ति स्थापित करते हैं। अभिनेता अपने परिवार को और बच्चों समेत ये उत्सव मनाते हैं.
सैफ अली खान

सैफ अली खान भले ही मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने करीना कपूर से शादी की है। इसीलिए हर साल वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं। पिछले साल परिवार समेत पूजा करते हुए उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं।
सोहा अली खान

सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान भी अपने पति कुणाल खेमू के साथ बप्पा का उत्सव मनाती हैं। वह परिवार समेत इस त्योहार के लिए तैयारी करती हैं और बेटी व पति समेत इस उत्सव को मनाती हैं।
रेमो डिसूजा

मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भले ही हिंदू नहीं हैं, लेकिन हिंदू धर्म में और भगवान गणेश के प्रति उनकी गहरी आस्था है। वह हर साल गणपति बप्पा को बड़े ही धूमधाम से अपने घर में लाते हैं और उनकी पूजा करते हैं।
Edited by – Deshhit News