नई दिल्ली: बिहार में पिछले तीन दिनों से जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 65 के पार हो गया है। पहले ही दिन मात्र 24 घंटे में यह आंकड़ा 12 था। इसके बाद अगले दिन यह आंकड़ा बढ़कर 39 हो गया और आज यानि तीसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 65 के पार हो गया।
सीवान में शराब पीने से पांच लोगों की मौत

बिहार में जहरीली शराब पीकर मरने वालों का संख्या तो लगातार बढ़ ही रही है लेकिन बिहार के पश्चिमोत्तरी छोर पर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले सीवान में भी शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान जब गोरखपुर ले जा रहे थे। तभी हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, बिहार के सारण और सीवान के बाद अब बेगूसराय से भी जहीरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स की मौत हो गई है। जिसने जहरीली शराब पी थी। वहीं एक की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
जहरीली शराब का कारोबार करने वाले 126 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

आकड़ों के मुताबिक, अभी तक जहरीली शराब पीने से कुल 65 लोग अपनी जान गवां चुके है। जिसमें सबसे अधिक मरने वालो की संख्या छपरा से 60 है। बता दें, अब तक जहरीली शराब के कारोबार से जुड़े कुल 126 लोगों को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा चार लीटर से भी अधिक अवैध शराब जब्त की जा चुकी है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
Edit By Deshhit News