नई दिल्ली: पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती स्टारर भीमला नायक का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो ही गया। ‘भीमला नायक’ एक ऐसी फिल्म है जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं और अब उसका ट्रेलर फिल्म मकेर्स्र ने सोमवार रात को रिलीज कर दिया है।
साउथ के सुपरस्टार एक्टर पवन कल्याण अपनी आनेवाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भीमला नायक’ की वजह से काफी सुर्खियों में थे। इस फिल्म में पवन कल्याण एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं वहीं उनके अपोजिट में विलेन का किरदार निभा रहे हैं ‘राणा दग्गुबाती’। बता दें, इस ट्रेलर में अपने स्क्रीन प्रजेंस से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला किरदार भी राणा का ही है. ट्रेलर की शुरुआत राणा को डैनियल शेखर के रूप में पेश करने के साथ होती है।
नित्या मेनन ने पवन कल्याण की पत्नी की भूमिका निभाई है और उनका मानना है कि उनके पति जो कुछ भी करते हैं वह सही है। बताते चलें, भीमला नायक 2020 की मलयालम फिल्म अय्यप्पनम कोशियुम (Ayyappanum Koshiyum) की रीमेक है जिसका निर्देशन दिवंगत निर्देशक K. R. Sachidanandan ने किया था वहीं तेलुगु संस्करण का निर्देशन ‘सागर के चंद्रा’ ने किया है, जबकि त्रिविक्रम श्रीनिवास ने संवाद और पटकथा लिखी है। यह एक चुनौती भरी फिल्म है जो सिविल सेवकों के कर्तव्य और राजनीतिक शक्ति के बीच का संघर्ष दीखाती है।
इसे भी पढ़ें– UP Election 2022: CM योगी ने सपा को बताया ‘दंगेश’, रामायण के ‘लंकेश’ से की तुलना
इससे जुडी एक दिलचस्प खबर यह भी है कि आंध्र प्रदेश में एक परिवार ने इस फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए शादी का मुहूर्त सचमुच स्थगित कर दिया और एलसीडी स्क्रीन पर प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म का ट्रेलर प्रदर्शित किया जिसे शादी की लाइव स्ट्रीमिंग प्रदर्शित करने के लिए बनाया गया था। और ट्रेलर देखने के बाद ही परिवार ने बाकी की शादी की रस्में जारी रखीं।
इस ट्रेलर की हाइप खुद पवन कल्याण हैं और साथ ही उनके और राणा के बीच ईगो क्लैश भी है जो इस फिल्म की एक मजबूत कड़ी है। ट्रेलर के अंत में दोनों के बीच एक्शन सीन भी दिखाए गए हैं जिसके लिए दर्शक काफी उत्शुक हैं। इस ट्रेलर को सीतारा एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस सुपर इंप्रेसिव फिल्म का संगीत एसएस थमन ने तैयार किया है।
वहीं फिल्म के सुर्खियों में रहने की एक और वजह यह भी है कि इस मूवी का ट्रेलर रिलीज डेट से केवल 4 दिन पहले रिलीज किया गया। जी हाँ, फिल्म 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और कुछ ही समय में ट्रेलर ने रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया। अब देखना दिलचस्प होगा की मेकर्स की ये स्ट्रेटजी कितनी काम आती है।