आलिया भट्ट ने ट्विन्स प्रेगनेंसी को लेकर दिया ऐसा बयान की फैन्स हुए हैरान, कहा अपने ही पैर पर मार ली कुल्हाड़ी

27 Jul, 2022
Head office
Share on :
Alia Bhatt and Ranveer Kapoor

आजकल अलिया भट और रणवीर कपूर अलिया की प्रेगनेंसी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. ऐसे में आलिया को तरह तरह के सवालों के घेरे में घिरते कई बार देखा जाता है. हाल ही में उनकी ट्विन्स प्रेगनेंसी की खबर आग की तरह इन्टरनेट पर फ़ैल गई. फैन्स और मीडिया की इस सवाल को लेकर बढ़ती बेताबी पर और चल रही controversy पर अलिया और रणवीर ने ग़लतफहमी को दूर किया है. इस दौरान आलिया का मजेदार बयान सामने आया है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. अलिया भट्ट और रणवीर कपूर आजकल अपने आने वाले बच्चे की खबर को लेकर बेहद उत्साहित हैं और आये दिन सोशल मीडिया पर चर्चाओं में नज़र आते हैं. अलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग’ के प्रमोशन के दौरान उनसे ट्विन्स प्रेगनेंसी की खबर से जुड़े सवाल किए गए जिस पर उन्होने इस अफवाह पर अपनी सफाई दी.

aliya Bhatt

ट्विन्स प्रेगनेंसी को लेकर उमड़े सवाल

अलिया और रणवीर मीडिया के साथ बातचीत में ज़्यादातर नज़र आ ही जाते हैं. उनसे बच्चे को लेकर तम्मं सवाल किए जाते हैं. बात दें, रणवीर कपूर से शमशेर के प्रमोशन के दौरान दो सच और एक झूठ बोलने की लिए कहा गया था. इस दौरांन उन्होंने जुड़वाँ बच्चों वाली बात कही थी. हाल ही में रणबीर कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म  ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने ‘केसरिया’ सॉन्ग की ट्रोलिंग से लेकर आलिया भट्ट के जुड़वा बच्चों तक की अफवाहों पर पूरी बात की है और तो और अलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘डार्लिंग’के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए इस अफवाह पर अपना बयान दिया. उन्होंने कहा की रणवीर कपूर ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मर ली.

aliya Bhatt

क्या थी इस अफवाह की वजह

जुड़वां बच्चों की अफवाहों पर रणवीर ने जवाब दिया कि “कोई विवाद न पैदा करें. उन्होंने मुझे तीन बातें बताने के लिए कहा, दो सच और एक झूठ. अब मैं यह नहीं बता सकता कि सच क्या है और क्या झूठ.” बता दें कि फिल्म कंपेनियन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने दो सच और एक झूठ बोले थे, “मेरे जुड़वां बच्चे हैं, मैं एक बहुत बड़ी पौराणिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूं, मैं काम से एक लंबा ब्रेक ले रहा हूं.” बाकि उन्होंने उनके प्रशंसको और लोगों को सच्चाई का अंदाजा लगाने के लिए छोड़ दिया था. इसी के चलते यह पूरा मामला इन्टरनेट पर वायरल हो गया और लोगों ने इस अफवाह को सच मानना शुरू कर दिया था.

aliya Bhatt with ranbir kapoor

खास अंदाज में अनाउंस की प्रेगनेंसी

aliya Bhatt Pregnency

आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने पिछले महीने 27 जून को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ बड़े ही अनोखे अंदाज़ में शेयर की थी. इस फोटो में आलिया भट्ट के साथ उनके पति रणबीर कपूर भी नजर आ रहे थे. ये तस्वीर एक हॉस्पिटल की थी जहां आलिया अस्पताल के बेड पर लेटी दिख रही हैं और बड़े ही भावुक तरीके से सोनोग्राफी के जरिए मॉनिटर पर अपने बेबी को देखती नज़र आ रही हैं. जिसके साथ कैप्शन में आलिया ने लिखा था, ‘हमारा बच्चा जल्द आ रहा है.’

Edited by – Deshhit News

News
More stories
युवायों के लिए मिसाल हैं 'मिसाइलमैन' डॉ कलाम, यहाँ देखें सक्सेस का गुरुमंत्र और ज़िन्दगी बदल देने वाले इंस्पपिरेशनल थॉट्स
%d bloggers like this: