नई दिल्ली: संसद के दूसरे चरण का आज आखिरी दिन हैं लेकिन आखिर दिन भी संसद की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई क्योंकि बाकी दिनों की तरह पक्ष-विपक्ष की पार्टियां एक- दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप करके हंगामा करते हुए नजर आए। सत्र शुरू होते ही दोनों सदनों में कांग्रेस और विपक्षी दलों ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर JPC की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद राज्यसभा 2 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद दिल्ली में संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक ‘तिरंगा मार्च’ निकाला।
एक दिन भी संसद की कार्यवाही नहीं चल पाई पूरी तरह

बता दें, दूसरे चरण की शुरूआत 13 मार्च को हुई थी। हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही एक भी दिन पूरी तरह से नहीं चल पाई है। 13 मार्च को लोकसभा की कार्यवाही 17 मिनट ही चल पाई थी। इसके बाद 14 मार्च को 10 मिनट, 15 मार्च को 15 मिनट, 16 मार्च को मात्र 3 मिनट, 17 मार्च को 21 मिनट, 18, 19 और 20 मार्च को 14 मिनट ही चल पाई थी। 21 मार्च को विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 30 मिनट ही चल पाई। 22 मार्च को विभिन्न सदस्यों के प्रस्ताव के बाद सदन में एक दिन का अवकाश का घोषित किया गया था। 23 मार्च को राहुल गांधी की सदस्यता मामले में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 23 मिनट, 24 मार्च को 45 मिनट ही चल पाई। हंगामे के चलते सदन को एक बार फिर 27 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 27 मार्च को 10 मिनट और 28 मार्च को कुल 6 मिनट ही चल पाई।
5 अप्रैल को पूरे दिन के लिए संसद की कार्यवाही को किया गया स्थगित

सत्र के 12वें दिन यानि 29 मार्च को कांग्रेस नेता काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर के सामने ‘सेव डेमोक्रेसी’ के पोस्टर दिखाए और काले कपड़े लहराए। जिसके बाद दोनों सदनों को 3 अप्रैल तक स्थगित करना पड़ा था। सत्र के 13वें दिन यानि 5 अप्रैल को विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही बाधित रही और दोनों सदनों को पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा।
इन मामलों को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर हैं पक्ष – विपक्षी पार्टियां

बता दें, बीते दिनों दोनों सदनों में अडाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के चलते खूब हंगामा हुआ तो वहीं बीजेपी राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर हमलावर थी लेकिन जब से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई उसके बाद से बीजेपी शांत हो गई लेकिन विपक्ष अभी भी अडाणी और राहुल गांधी वाले मामले को लेकर लगातार विरोध कर रहा है।
BHARTIYE JANTA PARTY, BJP, Congress, deshhit news, Lok Sabha, parliament, Parliament adjourned, Rajya Sabha
Edit By Deshhit News