नई दिल्ली: इमरान खान का पूरा नाम अहमद खान नियाजी इमरान है। इमरान खान ने अपने क्रिकेटर करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में ही कर दी थी। पढ़ाई पूरा किए हुए ही इमरान का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज हो चुका था। साल 1970 में वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन गए।

1974 में वह ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी इलेवन के कप्तान बने। वह 1982 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बने। बतौर कप्तान इमरान ने 48 टेस्ट मैच खेले। जिनमें पााकिस्तान ने 14 मैच जीते, आठ हारे और बाकी ड्रॉ रहे।

पाकिस्तान ने अब तक केवल एक वल्ड कप ही जीता है और यह कारनामा 1992 में इमरान खान की कप्तानी में ही हुआ था। इमरान खान पाकिस्तान के लिए सबसे सफल कप्तान साबित हुए, इनकी तुलना अक्सर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव से होते रही है। इमरान खान ने 1996 में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी बनाकर सियासत में कदम रखा था।

इमरान खान ने 65 साल की उम्र में तीसरी शादी की थी। इमरान की पत्नी और टीवी एंकर रेहाम खान ने इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि इमरान खान की पार्टी में किसी महिला को तभी बड़ा पद मिलता है जब वह उनके साथ हमबिस्तर होती है।

2012 में वह एशिया पर्सन ऑफ द ईयर चुने गए थे। कई कट्टरपंथी इमरान खान के करीबी रहे हैं।
Edit By Deshhit News