समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल को किया गया सील!

15 Mar, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल को जिला प्रशासन ने सील कर दिया। बता दें, स्कूल प्रबंधन को 16 फरवरी को नोटिस देकर 15 दिनों के भीतर परिसर खाली करने को कहा गया था लेकिन इसे दिए गए समयानुसार खाली नहीं किया तो इसे सील कर दिया गया।

ये भी पढ़े: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुरानी एक्सरसाइज पॉलीसी को 6 महीने के लिए बढ़ाया, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, ईद अल-फितर और ईद अल-अज़हा को रहेगा ड्राई डे!

UP: सपा नेता आजम खान की फिर बढ़ी मुश्किलें, रामपुर पब्लिक स्कूल हुआ सील |  azam khan rampur public school sealed | TV9 Bharatvarsh

समाजवादी पार्टी की सरकार में तहसील सदर से सटा मौलाना मुहम्मद अली जौहर शोध संस्थान की बिल्डिंग ओर जमीन आजम खान के मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को 100 रुपय के सालाना किराए पर 33 वर्षो के लिए आवंटित की गई थी। यह शर्त भी रखी गई थी कि दो बार 33-33 वर्ष के लिए इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है। तब से ही यह मौलाना मुहम्मद अली जौहर शोध संस्थान की इमारत आजम खान के मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के पास थी। मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट द्वारा इस बिल्डिंग में सीबीएसई बोर्ड का रामपुर पब्लिक स्कूल चालाया जाता है।

azam khan rampur public school sealed Latest News in Hindi, Newstrack  Samachar, Aaj Ki Taja Khabar | Rampur News:आजम खान का रामपुर पब्लिक स्कूल  हुआ सील : newstrack

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक में आजम खान के मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को लीज पर दिए गए मौलाना मोहम्मद अली जौहर शोध संस्थान की लीज को निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद रामपुर प्रशासन को मौलाना मोहम्मद अली जौहर शोध संस्थान खाली कराने के लिए निर्देश दिए गए थे। उसके बाद रामपुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को 15 दिन में शोध संस्थान खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। अब रामपुर प्रशासन द्वारा शोध संस्थान में आजम खान के ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल को प्रशासन ने सील कर दिया है और विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

वहीं अगर आजम खान के बात करें तो आजम खान ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में रामपुर सदर सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन पिछले साल नवंबर में 2019 के लोकसभा चुनाव में नफरत भरा भाषण देने के एक मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने पर उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी।

azam khandeshhit newsJauhar TrustRampur latest NewsRampur NewsRampur public school ko kiya gaya sealRampur public school ko seal kiu kiya gayaRampur updated Newssamajwadi partyUttar Pradesh Updated NewsUttar prdesh latest NewsUttar Ptradesh News

Edit By Deshhit News

News
More stories
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुरानी एक्सरसाइज पॉलीसी को 6 महीने के लिए बढ़ाया, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, ईद अल-फितर और ईद अल-अज़हा को रहेगा ड्राई डे!
%d bloggers like this: