जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये कावंड़ियों को विधि-विधान के साथ भोजन कराया।

22 Jul, 2022
Head office
Share on :

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शुकवार कोे कांवड़ मेला क्षेत्र के बहादराबाद से लेकर बैरागी कैम्प तक भ्रमण किया।
जिलाधिकारी सर्वप्रथम बहादराबाद संस्कृत विश्वविद्यालय के निकट आयोजित एक भण्डारे में शामिल हुये तथा वहां उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये कावंड़ियों को विधि-विधान के साथ भोजन कराया। उसके पश्चात वे बहादराबाद स्थित ही सीसपाल धाम शिव कांवड़ सेवा समिति मण्डी आदमपुर(हिसार) के एक अन्य भण्डारे में भी शामिल हुये, जहां उनको अंगवस्त्रम् तथा प्रतीक चिह्न भेंट कर समिति के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी पूरी कांवड़ पट्टी का जायजा लेते हुये बैरागी कैम्प पहुंचे।


बैरागी कैम्प पहुंचने पर उन्होंने कांवड़ियों को उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा कई दिशा-निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दियेे।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

News
More stories
Sidhu Moosewala Murder: जेल में बंद लौरेंस बिश्नोई और शूटर की फ़ोन रिकॉर्डिंग आई सामने, "मूसेवाला मार दित्ता..", तिहाड़ जेल से रची गई साजिश
%d bloggers like this: