अयोध्या: भाजपा ने कॉंग्रेस के मंहगाई के विरोध में चलाये जा रहे आंदोलन को पूरी तरह फ्लॉप शो और जनसहभागिता शून्य बताया |अयोध्या जिले से बीजेपी के कद्दावर नेता शिवकुमार पाठक ने कॉंग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हे मंहगाई मुक्त भारत अभियान से पहले मंहगाई मुक्त राजस्थान, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र अभियान चलाना चाहिए जहां उनकी सरकारें हैं। क्योंकि यही कॉंग्रेस पार्टी अपनी और सहयोगी पार्टियों की सरकारों पर एलपीजी सिलेन्डर व पेट्रोल डीजल पर वैट कम करवाने का दबाब कभी नहीं बनाती और मंहगाई का ढ़ोल देशभर में जरूर पीटती है।
पाठक ने कॉंग्रेस पार्टी की नीति और नीयत पर तंज कसते हुए कहा कि कॉंग्रेस मंहगाई को लेकर आंदोलन चलाने का जो ढोंग कर रही है उसे इसका नैतिक अधिकार भी नहीं है, क्योंकि सबसे पहले उन्हे अपनी पार्टी और गठबंधन की सरकारों में एलपीजी सिलेन्डर व पेट्रोल डीजल पर वैट कम करवाना चाहिए। चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र अथवा अन्य राज्य वहां पर कांग्रेस की चेतना गायब हो जाती हैं। जब केंद्र व भाजपा शासित राज्य सरकारों ने पूर्व में अपने अपने स्तर पर टेक्स में राहत दी थी तब भी इनकी सरकारों ने अपने राज्यों में दाम कम नहीं किए।
यह भी पढ़ें :-Hindu Nav Varsh 2022: चैत्र नव-रात्रि से होती है नववर्ष की शुरुआत, जानें इसका वैज्ञानिक और पौराणिक महत्व
पाठक ने प्रियंका वाड्रा के बयांन को आधार बताते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रियंका वाड्रा ने कहा था की उनकी सरकार बनती है तो UP में 3 सिलेंडर मुफ्त दिया जायेगा अब क्यों नहीं छतीसगढ़,राजस्थान में लागू करती, सबसे पहले तो कांग्रेसियों को उनपर अपने अपने राज्यों में इन वादों को लागू करने का दबाब बनाना चाहिए तभी देश में उन्हे मंहगाई विरोध आंदोलन की बात करनी चाहिए।
शिवकुमार पाठक निशाना साधते हुए कहा, चूंकि राज्य की जनता कॉंग्रेस पार्टी के खाने और दिखाने के दोनों तरह के दाँत देख चुकी है इसलिए लाख कोशिश के बाद भी आम लोगों ने उनके इस आंदोलन का समर्थन नहीं किया | देश दुनिया में व्याप्त कठिन परिस्थितियों के मद्देनजर जनता ही नहीं कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी मोदी जी की नियत और नीतियों पर विश्वास है तभी उनका यह आंदोलन फ्लोफ़ साबित हो रहा है |