सीबीआई के शराब घोटाले मामले में दिल्ली के सीएम को समन जारी करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केजरीवाल से की कॉल पर बात, क्या है इस वार्तालाप के मायने ?

15 Apr, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने समन जारी किया और 16 अप्रैल यानि कल सुबह 11 बजे ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा है। इसके साथ ही दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से सीएम केजरीवाल का इस्तीफा भी मांगा है। वहीं, अब खबर यह आ रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की है।

ये भी पढ़े: 16 अप्रैल को कोलार में रैली करेंगे राहुल गांधी, यही कहा था सभी चोरों का सरनेम क्यों होता है मोदी ?

14 अप्रैल को खरगे ने किया केजरीवाल को फोन

Cong Prez Kharge Dials Arvind Kejriwal After CBI Summons Delhi CM In Liquor  Policy Case

मिली जानकारी के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार 14 अप्रैल की रात केजरीवाल को फोन किया था। . हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है। एक तरफ जहां खरगे ने केजरीवाल को फोन किया, बता दें, दिल्ली कांग्रेस शुरू से शराब नीति को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरती रही है। अब ऐसे में सवाल यह है कि खरगे ने किस सिलसिले में सीएम केजरीवाल को फोन किया और इसके क्या सियासी मायने हैं?

खरगे का केजरीवाल को फोन करना विपक्षी एकजुटता की तरफ माना जा रहा है इशारा

arvind kejriwal wants laxmi ganesh on notes udit raj claims kharge  connection - केजरीवाल ने नोट पर क्यों की लक्ष्मी-गणेश की मांग, कांग्रेस  नेता को दिखा खड़गे कनेक्शन

हालांकि, खरगे की सीएम केजरीवाल से क्या बात हुई, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, बीते दिनों ही बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गाँधी से मुलातकात की थी। दोनों विपक्षी पार्टियों की इस मुलाकात को गठबंधन बताया गया। जिसे बीजेपी ने महाठगबंधन बताया था। बता दें, नीतीश कुमार की कांग्रेस नेता से उस समय मुलाकात हुई, जब राहुल गांधी की संसद सदस्यता छिनी गई और कांग्रेस के ऊपर संकट के बादल छा रहे हैं। ठीक इस समय कांग्रेस की तरह आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर संकट के बादल छा गए हैं। अब ऐसे में खरगे का केजरीवाल को फोन करना विपक्षी एकजुटता की तरफ इशारा माना जा रहा है। साथ ही सीएम केजरीवाल से पूछताछ के मुद्दे पर कांग्रेस नरम रुख अपना सकती है।

AAM ADMI PARTYCongressCongress President Mallikarjun Khargedelhi cm arvind kejriwaldeshhit news

News
More stories
16 अप्रैल को कोलार में रैली करेंगे राहुल गांधी, यही कहा था सभी चोरों का सरनेम क्यों होता है मोदी ?
%d bloggers like this: