कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की, खड़गे पहले कांग्रेस के नेता नहीं है जिसने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है इससे पहले……

29 Nov, 2022
komal verma
Share on :

खरगे ने पीएम मोदी पर विवादित देते हुए कहा, बीजेपी नगरपालिका तक के चुनाव में कहती है मोदी को वोट दो। तुम्हारी सूरत कितनी बार देखना? कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए के इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, हर जगह.. आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं क्या?”

नई दिल्ली: गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होना है। गुजरात के कुल 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होना है। जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होना है। आज गुजरात में चुनाव प्रसार का आखिरी दिन है। आज शाम के बाद गुजरात में चुनाव प्रसार का सिलसिला थम जाएगा। गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक विवादित बयान सामने आया है। यह बयान उन्होंने पीएम मोदी के लिए दिया है।

ये भी पढ़े: आफताब ने हमारी बहन श्रद्धा के 35 टुकड़े किए हम उसके 70 टुकड़े कर देंगे, आफताब को मारने आए गुरुग्राम से आरोपित

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर बयान देते हुए कहा कि…..

congress chief mallikarjun kharge questioned pm modi on unemployement | कांग्रेस  अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रोजगार पर पीएम मोदी पर साधा निशाना, पूछा... |  Hindi News, राष्ट्र
Congress President Mallikarjun Kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “बीजेपी नगरपालिका तक के चुनाव में कहती है मोदी को वोट दो। क्या मोदी यहां काम करने आएंगे? पीएम हर वक्त अपनी ही बात करते हैं। आप किसी को मत देखो। मोदी को देख कर वोट दो। तुम्हारी सूरत कितनी बार देखना? कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए के इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना। हर जगह.. आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं क्या?”

आपको बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब किसी कांग्रेस के नेता ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया हो। इससे पहले….

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने दिया था पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान

Bihar JDU president Lalan Singh knows his political career|नीतीश के करीबी  ललन को 'तीर' की कमान, जानें JDU चीफ के बारे में सबकुछ | Hindi News, पटना
JDU President Lalan Singh

ललन सिंह ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहरूपिया हैं। बहरूपिया जैसे 12 दिन में 12 रूप दिखाता है, मोदी भी ठीक वैसे ही हैं। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने कहीं पर भी चाय नहीं बेची, बल्कि ढोंग कर रहे हैं। वे चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने भाजपा पर आरक्षण खत्म करने का भी आरोप लगाया था।

नागपुर कांग्रेस इकाई के पूर्व अध्यक्ष शेख हुसैन ने भी की थी पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी

Sheikh Hussain Congress leader Sheikh Hussain made objectionable remarks on  PM Modi FIR registered in Nagpur - India TV Hindi

Sheikh Hussain, former president of the Nagpur Congress unit

नागपुर कांग्रेस इकाई के पूर्व अध्यक्ष शेख हुसैन ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ईडी द्वारा पार्टी नेता राहुल गांधी से पूछताछ करने पर पीएम की आलोचना करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने भी पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी

हिटलर की राह चलेगा तो, हिटलर की मौत मरेगा', PM मोदी पर कांग्रेस नेता सुबोध  कांत सहाय की विवादित टिप्पणी - Congress leader subodh kant sahay pm modi  hilter death statement ntc -
Congress leader and former Union Minister Subodh Kant Sahai

केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने पीएम मोदी पर विवादित बयान था। जंतर-मंतर पर कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की थी। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी हिटलर के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। हिटलर भी इसी राह पर चल रहा था।

Edit By Deshhit News

News
More stories
आफताब ने हमारी बहन श्रद्धा के 35 टुकड़े किए हम उसके 70 टुकड़े कर देंगे, आफताब को मारने आए गुरुग्राम से आरोपित
%d bloggers like this: