आफताब ने हमारी बहन श्रद्धा के 35 टुकड़े किए हम उसके 70 टुकड़े कर देंगे, आफताब को मारने आए गुरुग्राम से आरोपित

29 Nov, 2022
देशहित
Share on :

आरोपित किसी भी कीमत पर आफताब तक पहुंचना चाहते थे। मिली जानकारी के मुताबित, अगर आफताब वैन में बने केबिन में बंद न होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

नई दिल्ली: आफताब पूनावाला ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके बॉडी के 35 टुकड़े कर दिए। यह खबर जैसे ही दुनिया के सामने आई। सबके पैरों तलों जमीन खिसक गई। पुलिस लगातार इस मामले में आफताब से पूछताछ कर सबूत जुटाने में लगी है। इसी कड़ी में आफताब से पूछताछ के सिलसिले में पुलिस सोमवार को आरोपित आफताब को शाम को लेकर जा रही थी। तभी वैन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले का कारण देते हुए आरोपितों ने बताया कि आफताब ने उनकी बहन श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे, अब वह उसके 70 टुकड़े कर देंगे।

ये भी पढ़े: गाजियाबाद में 3000 जोड़े बंधे विवाह के बंधन में, एक ही पंडाल के नीचे पंडितों ने मंत्रोच्चार किया तो मौलवियों ने निकाह पढ़वाया

आफताब को मारने के लिए गुरुग्राम से आए थे आरोपित

Shraddha Murder Case Aftab Wanted To Throw Shraddha Dead Body In  Uttarakhand Laxman Jhula - Shraddha Case: दिल्ली नहीं, ऋषिकेश में श्रद्धा  के टुकड़े ठिकाने लगाना चाहता था आफताब, फिर इस वजह
File Photo

मिली जानकारी के मुताबिक, आफताब को मारने के लिए आरोपित गुरुग्राम से आए थे। यह घटना जहां घटी वहां से मात्र 250 मीटर पर ही रोहिणी कोर्ट है। श्रद्धाहत्याकांड के आरोपित आफताब पूनावाला को मारने के लिए आरोपितों ने पहले से ही योजना बना रखी थी। योजना के अनुसार, आरोपितों ने पुलिस वैन के सामने कार लगाई और हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से कुछ देर के लिए वैन में सवार सुरक्षा कर्मी इस घटना के बाद चौंक गए। आरोपित किसी भी कीमत पर आफताब तक पहुंचना चाहते थे। अगर आफताब वैन में बने केबिन में बंद न होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

आफताब को मारने के लिए तलवार और बंदूक लेकर आए थे आरोपित

jagran
File Photo

आपको बता दें, आरोपित सुबह ही रोहिणी लैब के पास पहुंच गए थे। आफताब को मारने के लिए वह बकायदा गुरुद्वारे से तलवारें लेकर आए थे। कार को भी योजनाबद्ध तरीके से खड़ा किया गया। जब आरोपितों से पूछा गया कि तलवार कहां से लेकर आए तो उन्होंने बताया कि वह एक गुरुद्वारे से तलवारें लेकर आए हैं। तलवारें ही नहीं, वह बंदूकें भी लाए हैं।

Edit By Deshhit News

News
More stories
राजेंद्रनगर वार्ड से जानिए क्या है , जनता की राय I Manika Nischal I Aarti Chawla I China Malik
%d bloggers like this: