कांग्रेस पार्टी ने मुझे 91 बार गाली दी है पीएम मोदी के इस बयान पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, जानें क्या कहा ?

01 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव है। इसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानि 1 मई को अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने कर्नाटक मे तुमकुर के तुरुवेकेरे पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने भी 30 अप्रैल को पीएम मोदी को घेरा।

ये भी पढे़: माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना, कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर उपराष्ट्रपति और सेना में ब्रिगेडियर तक रह चुके हैं मुख्तार के पुरखे !

पीएम मोदी ने कर्नाटक की जनता के लिए क्या किया है? – राहुल गाँधी

Karnataka Assembly Elections 2023 Rahul Gandhi address the public meeting in tumkur in Karnataka Karnataka Election 2023: 'कांग्रेस ने आपको 91 बार गालियां दी...' कर्नाटक में पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी- आपने ये नहीं बताया कि प्रदेश के लिए क्या किया

कांंग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस ने आपको 91 बार गलियां दी हैं लेकिन, ये नहीं बताते हो कि आपने कर्नाटक की जनता के लिए क्या किया है? इसके अलावा, कर्नाटक की जनता से उन्होंने वादा भी किया। वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘पिछले दो-तीन दिनों से जो कुछ मैं देख रही हूं, वह अजीब है। मैं कई प्रधानमंत्रियों को देख चुकी हूं। इंदिरा जी (इंदिरा गांधी), उन्होंने इस देश के लिए गोलियां खाईं। राजीव गांधी, जिन्होंने इस देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। मैंने पी वी नरसिंह राव और मनमोहन सिंह को इस देश के लिए कड़ी मेहनत करते देखा है।’’

नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो आपके सामने आते हैं और रोते हैं – प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi lashed out at PM Modi Learn from my brother Rahul gandhi who is ready to be shot for the country 'मेरे भाई राहुल से सीखें, जो देश के लिए गोली खाने को तैयार,' 91 बार गाली वाले पीएम मोदी के बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार

प्रियंका ने आगे कहा, ‘‘लेकिन वह (मोदी) पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो आपके सामने आते हैं और रोते हैं कि उन्हें गालियां दी जा रही हैं। वो आपका दुख सुनने के बजाय यहां आकर अपने बारे में बताते हैं।’’ मोदी पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यालय में किसी ने लोगों की समस्याओं के बारे में नहीं बल्कि उन लोगों के बारे में एक सूची बनाई है। जिन्होंने प्रधानमंत्री को कई बार गाली दी थी। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हिम्मत रखिए मोदी जी। मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिए। मेरा भाई कहता है कि वह इस देश के लिए गाली ही नहीं बल्कि गोली खाने को भी तैयार है। मेरा भाई कहता है कि वह सच के लिए खड़ा रहेगा, चाहे गाली दो, गोली मारो या चाकू मारो।’’

मोदी जी डरिए मत,ये सार्वजनिक जीवन है और ऐसी बातें झेलनी पड़ती हैं – प्रियंका गांधी

खड़गे के बयान पर पूछा सवाल तो प्रियंका बोलीं, 'कर्नाटक की जनता का ध्यान  भटका रही भाजपा' - priyanka gandhi vadra attended a jansabha in karnataka  targets bjp ntc - AajTak

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी डरिए मत। ये सार्वजनिक जीवन है और ऐसी बातें झेलनी पड़ती हैं। साहस दिखाने और आगे बढ़ने की जरूरत है’’ कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘अब जब मैं आपसे बात कर रही हूं, तो मैं आपको बता दूं, अगर आप एक और बात सीखते हैं तो यह अच्छा होगा। लोगों की आवाज सुनें।’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को कहा था जहरीला सांप

PM Modi Says Best Wishes To Mallikarjun Kharge For His New Responsibility  As Congress President | हिमाचल-गुजरात चुनाव के बीच खड़गे बने कांग्रेस  अध्यक्ष, पीएम मोदी बोले- 'आपका कार्यकाल ...

बता दें कि गुरुवार को कर्नाटक में प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के इस विवादित बयान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कर्नाटक में कहा था कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं।

BJPCongressdeshhit newsPM ModiPriyanka GandhiRahul Gandhi

News
More stories
माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना, कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर उपराष्ट्रपति और सेना में ब्रिगेडियर तक रह चुके हैं मुख्तार के पुरखे !
%d bloggers like this: