नई दिल्ली: कांग्रेस एक महीने से अडानी मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस लगातार अडानी मामले पर सरकार से जेपीसी मांग करने को अड़ी है। बुधवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अडानी मामले पर तीन सवाल पूछे। जयराम रमेश ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की समिति अडानी से सवाल पूछेगी लेकिन हम पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की समिति पीएम से न कोई सवाल पूछेगी और न ही उनकी हिम्मत होगी।
अडानी घोटाला वास्तविक है, जबकि राहुल गांधी पर लगाये गये आरोप आधारहीन है – जयराम रमेश

जयराम रमेश ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि साल 1992 में जब कांग्रेस सरकार थी। तब राज्य में हर्षद मेहता घोटाला हुआ था। 2001 में जब केतन पारिख घोटाला हुआ, तब बीजेपी सरकार थी और दोनों वक्त विपक्ष की मांग के बाद जेपीसी का गठन हुआ था। उन्होंने कहा, ये दोनों स्टॉक मार्केट से जुड़े घोटाले थे और ये स्टॉक मार्केट से कहीं ज्यादा पीएम की नीतियों से जुड़ा हुआ है। जयराम रमेश ने आगे कहा, सुप्रीम कोर्ट की समिति सरकार और प्रधानमंत्री को दोषमुक्त करने के अलावा और कुछ नहीं होगी। ये एक क्लीन चिट समिति है। यह फार्मूला तब दिया जा रहा है। जब विपक्ष जेपीसी की मांग को वापस ले ले तो बीजेपी राहुल गांधी की माफी की मांग को वापस ले लेगी। दोनों के बीच कोई लेना-देना नहीं है। रमेश ने दावा किया, अडानी घोटाला वास्तविक है, जबकि राहुल गांधी पर लगाये गये आरोप आधारहीन है। उन्होंने कहा, हम सरकार से सौदा करने के लिए तैयार नहीं है।
अडानी के किस मामले में कांग्रेस पार्टी कर रही है जेपीसी की मांग

अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने जनवरी में गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है। कांग्रेस इसी के बाद मामले में जेपीसी मांग कर रही है।
राहुल गांधी के किस बयान पर बीजेपी कर रही है माफी की मांग ?

राहुल ने लंदन में लोकतंत्र से लेकर विपक्ष की आवाज दबाने जैसे कई आरोप लगाए थे। राहुल ने लंदन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। मेरे फोन में भी पेगासस था। मुझे अधिकारियों ने सलाह दी थी कि मैं फोन पर सावधानी से बात करूं क्योंकि फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘भारत में लोकतंत्र खतरे में है। हम लोग एक निरंतर दबाव महसूस कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं पर केस किए जा रहे हैं। मेरे ऊपर कई केस किए गए। ऐसे मामलों में केस किए गए, जो बनते ही नहीं। हम अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।
BHARTIYE JANTA PARTY, BJP, Congress, Congress General Secretary Jairam Ramesh, deshhit news, PM Modi |
Edit By Deshhit News