उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कुशीनगर के डीएम रहे एस. राजलिंगम को अब वाराणसी का नया डीएम बनाया गया है, जबकि बलरामपुर की डीएम रहीं श्रुति को फतेहपुर का नया कलेक्टर बनाकर भेजा गया है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में एक तरफ मानूसन तो एक तरफ तबादलों का मौसम चल रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते हुए 20 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिया है | इस से पहले भी कई बार तबादलों को लेकर यूपी की योगी सरकार सुर्खियों मे आती रहती है | राज्य सरकार ने इस बार भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 20 अधिकारीयों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किए हैं |

एडीजी टेक्निकल सर्विसेज की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल को दी गई है | कई पीएसी वाहिनियों के कमांडेंट को भी बदला गया है | मुख्यमंत्री की सुरक्षा में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा को लखनऊ में तैनात किया गया है।
शनिवार को जारी तबादला लिस्ट के मुतबिक, राजेश कुमार पांडेय उपसेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, अलका धर्मराज उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, प्रदीप कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा, बबिता सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, नितेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना मुरादाबाद, विभा सिंह अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना सहारनपुर, अलका भटनागर अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय, महेंद्र पाल सिंह अपर पुलिस अधीक्षक इओडब्लू मुख्यालय लखनऊ, ज्ञानवती तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना वाराणसी में नवीन तैनाती दी गई है।

योगी सरकार का कहना है की वह कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रोजाना तबादले कर रही है |