शराब घोटाले मामले में CBI ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जारी किया समन, 16 अप्रैल को होगी पेशी !

14 Apr, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली शराब घोटाले मामले में आज अरविंद केजरीवील को सीबीआई ने समन भेजा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने केजरीवाल को 16 अप्रैल सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है। बता दें, दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने रविवार 26 जनवरी को गिरफ्तार किया था। आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें शाम 7 बजकर 15 मिनट पर अरेस्ट किया था। सिसोदिया को आईपीसी की धारा 120 बी आपराधिक साजिश, 477ए धोखाधड़ी करने का इरादा और भ्रष्टचार अधिनियम की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया गया था।

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में  सुनवाई शुरू

ये भी पढ़े: आज अपना सरकारी आवास खाली कर रहे हैं राहुल गांधी, 27 मार्च को घर खाली करने के दिए गए थे निर्देश !

शराब घोटाले में सत्येंद्र जैन से ईडी कल करेगी पूछताछ, जमानत का केस दूसरे  कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील - ED interrogate Satyendra Jain in liquor  policy scam Rouse ...

आपको बता दें कि सिसोदिया गिरफ्तार होने वाले पहले मंत्री नहीं हैं। इनसे पहले आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन जेल की हवा खा चुके हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 20 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। वो फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन को कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित करीब 4 करोड़ 80 लाख रुपए के हवाला लेनदेन से जुड़े एक मामले में सत्येंद्र जैन गिरफ्तार किया गया था। एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि जैन 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए, अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक अर्जित कर ली थी। हालांकि, इन आरोपों को सत्येंद्र जैन और सीएम अरविंद केजरीवाल ने गलत बताया था। जेल में रहने के बावजूद सत्येंद्र जैन मंत्री पद पर बने हुए हैं।

Delhi CM Arvind Kejriwal Will Visit Kashipur In Uttarakhand Today, Can Make  A Big Announcement | Uttarakhand Election 2022: आज काशीपुर में हुंकार  भरेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ...

बता दें, बीते दिनों ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर हमला किया था। केजरीवाल ने कहा था कि ”कई राष्ट्रविरोधी ताकते हैं। जो देश को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती है। वो नहीं चाहता है कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। गरीब का बच्चा पढ़ेगा तो देश तरक्की करेगा लेकिन वो लोग नहीं चाहते हैं कि देश आगे बढ़े। वो कौन लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि देश तरक्की करे? उन सारे लोगों ने मिलकर मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया।” अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ”जिन लोगों ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा है वो देश के दुश्मन हैं। इतिहास गवाह है कि जिस व्यवक्ति ने शिक्षा का प्रसार करने की कोशिश की है, इतिहास में तानाशाह ने उसे उठाकर जेल भेज दिया।”

अरविंद केजरीवाल को CBI का समन जारी होने के बाद बोले संजय सिंह Arvind  Kejriwal Aam Aadmi Party Sanjay Singh Delhi liquor scam Manish Sisodia CBI  BJP Narendra Modi AAP - India

वहीं, अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के समन के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ”अत्याचार का अंत जरूर होगा। संजय सिंह ने कहा कि जिस दिन दिल्ली की विधानसभा में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि देश के पीएम के दोस्त की कंपनी में लगा हुआ काला धन नरेंद्र मोदी का है। उसी दिन मैनें उनसे कहा था कि अगला नंबर आपका है। ये लोग जतन करेंगे पीएम का भ्रष्टाचार दबाने के लिए।

AAP ke kitne neta jail mai band haiArvind kejriwal ko CBI ne kab pesh hone ke liya kaha haiArvind Kejriwal ko kiss mamlae mai CBI ne saman jaari kiya haiCBIdelhi cm arvind kejriwaldelhi latest newsDelhi updated newsdeshhit newsManish Sisodiya kin Aropa ke chalte jail mai band hai

News
More stories
आज अपना सरकारी आवास खाली कर रहे हैं राहुल गांधी, 27 मार्च को घर खाली करने के दिए गए थे निर्देश !
%d bloggers like this: