मध्य – प्रदेश में पेड़ से जा टकराई कार में लगी आग, जिंदा जले चार लोग, मौत !

31 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरनी में एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पर एक कार पेड़ से टकराकर झुलस गई, कार में चार लोग सवार थे, चारों की मौत हो गई। यह दुर्घटना आज सुबह साढ़े बजे की है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि किसी को कार से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। मृतकों में दो महिला भी शामिल है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक हरदा जिले के बरकला चारखेड़ा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े: पहलवानों के मेडल गंगा में बहा देने के फैसले पर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया आई सामने !

शादी समारोह से वापस आ रहा था परिवार

MP: हरदा में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, आग में जिंदा जल गए 4 लोग, mp car  collided with tree in harda 4 people burnt alive due to fire

मिली जानकारी के मुताबिक, कार सवार यह परिवार शादी समारोह से वापस अपने घर की ओर लौट रहा था। इस दौरान ग्राम नौसर के पास हादसे का शिकार हो गई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान कार सवार दो महिला समेत चार लोग जिंदा जल गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मारे गए लोगों के नाम अखिलेश पिता महेश कुशवाह, राकेश पिता महेश कुशवाह, शिवानी पति राकेश कुशवाह, आदर्श पिता गोलू चौधरी बताए जा रहे हैं।

शवों को मर्चुरी में भिजवाया गया

Tragic accident in MP: Car collided with tree 4 people including two women  burnt alive due to fire|MP में दर्दनाक हादसा: पेड़ से टकराई कार, आग लगने से  दो महिला समेत 4

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने फायर टीम को मौके पर बुलाया। कार में लगी आग को बुझाया गया। शवों को मर्चुरी में भिजवाया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

काफी तेज थी कार की स्पीड

horrific accident in harda, car catches fire after ramming into tree, 4  dead:Harda Accident News: पेड़ से टकराने के बाद बेकाबू कार में लगी आग, चार लोग  जिंदा जले

जानकारी के मुताबिक, कार की स्पीड काफी ज्यादा थी। अचानक उसका टायर फट गया और अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई। कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला।

deshhit newsMadhya PradeshMadhya pradesh latest car accidentMadhya pradesl latest accident

News
More stories
पंजाब सरकार अमृतसर के सौंदर्यीकरण के लिए विकास कार्यों पर 12 करोड़ रुपए ख़र्च करेगी: डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर
%d bloggers like this: