आखिर क्यों ? यूपी में सभी परिवारों का बनेगा आधार जैसा कार्ड, Other फर्जी कार्डों पर लगेगी रोक

23 May, 2022
Head office
Share on :

लखनऊ : योगी सरकार यूपी के सभी परिवारों को अब एक यूनिक ID कार्ड देने जा रही है.प्रदेश के सभी परिवारों को इस योजना से जोड़ने के लिए ‘परिवार कल्याण कार्ड’ ने खाका तैयार कर लिया है I

12 अंकों वाला ये कार्ड सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जायेगा. इससे ये पता चल जाएगा की पात्र या अपात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिल पा रहा है की नही. वहीं सरकार के अधिकारीयों का कहना है की इस कार्ड के बन जाने से Other फर्जी कार्डों पर रोक लग जाएगी I और एक ही परिवार में एक ही योजना का लाभ बार-बार मिलना बंद हो जायेगा. इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जो अभी तक किसी भी प्रकार की योजना से वंचित रह गए हैं I

2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सत्ता में आने पर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया था। फैमिली कार्ड के जरिए सरकार यह तय कर पाएगी कि किस परिवार को रोजगार मिल गया है और किस परिवार के किसी सदस्य के पास रोजगार नहीं मिला है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने पिछले सप्ताह एक प्रजेंटेशन दी गई है, जिसमें इसका पूरा ब्यौरा पेश किया गया। फैमिली कार्ड के लिए राशन कार्ड के डेटा को आधार बनाया जाएगा। सरकारी सूत्रों ने कहा, ”यदि हम राशन कार्ड को आधारा बनाते हैं, तो कुछ ही दिनों में 60 फीसदी परिवार इससे जुड़ जाएंगे।”प्रयागराज में इसे पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर लागू किया गया था। कार्ड डेटा के आधार पर सरकार ने लाभार्थी परिवारों की पहचान की। इसने सरकार को यह भी डेटा उपलब्ध कराया कि किन परिवारों को सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

Written By : देशहित न्यूज़ टीम

News
More stories
दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे PM मोदी जापान ,क्वाड सम्मेलन समेत कई अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगें हिस्सा