नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के भाई पर बदमाशों ने किया हमला आस्पताल में भर्ती

14 Dec, 2023
Head office
Share on :
BittuBajrangi , NuhViolence

हरियाणा के फरिदाबाद जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां बीती रात गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया. बुरी तरह से झुलसे बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है I

Haryana News: नूंह हिंसा के आरोपी, संजय एनक्लेव में रहने वाले बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल को अज्ञात युवकों ने देर रात जलाने की कोशिश की गई . बिट्टू बजरंगी ने बताया कि उनकी डबुआ मंडी में सब्जी की दुकान है. छोटा भाई महेश देर रात करीब एक बजे मंडी में था. इस दौरान एक कार में चार-पांच युवक आए और उससे पूछा कि क्या तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो. हां का जवाब देते ही उन्होंने पेट्रोल छिड़क दिया और महेश पांचाल में आग लगा दी.

बताया जा रहा है कि नूह हिंसा के दौरान बिट्टू बजरंगी एक वीडियो वायरल करने के बाद काफी चर्चा में आया. इससे पहले बिट्टू बजरंगी को भी लगातार अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकी  मिल रही थी. बिट्टू बजरंगी ने चेतावनी दी कि पुलिस ने यदि जल्द बदमाश गिरफ्तार नहीं किए तो अपने तरीके से एक्शन लूंगा.

सोशल मीडिया पर किया था भड़काऊ पोस्ट

हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा जिसने गुरुग्राम और आसपास के जिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया था. उस हिंसा का मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी को ही बनाया गया था. साथ ही इसमें गुरुग्राम के मोनू मानेसर का भी नाम प्रमुखता से सामने आया था. ब्रजमंडल शोभायात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी ने ही सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट किए थे. तब बिट्टू बजरंगी को लेकर कई अहम खुलासे किए गए थे.हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा जिसने गुरुग्राम और आसपास के जिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया था. उस हिंसा का मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी को ही बनाया गया था. साथ ही इसमें गुरुग्राम के मोनू मानेसर का भी नाम प्रमुखता से सामने आया था.

नूंह हिंसा मामले में बजरंग दल के बिट्टू बजरंगी को CIA तावडू ने गिरफ्तार किया था. नूंह के थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत बिट्टू बजरंगी पर मामला दर्ज किया गया था. एएसपी उषा कुंडू की शिकायत पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बताते चलें कि नूंह हिंसा मामले में बिट्टू बजरंगी पर यह धाराएं 148,149,332,353,186,395,397,506,25,54,59 लगाई गई हैं. नूंह सदर थाने में मुकदमा नंबर 413 उसके खिलाफ दर्ज किया गया था.

Tags : BittuBajrangi , Faridabad , Crime , Haryana , Nuh Violence Bittu Bajrangi Brother Attacked In Faridabad

News
More stories
मध्य प्रदेश में अब धार्मिक स्थलों पर निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप ही लाउड स्पीकर का उपयोग किया जा सकेगा