नई दिल्ली: कल प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। इससे पहले अभिनेता से नेता बने और मक्कल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन ने पीएम से सवाल पूछा है कि राष्ट्रपति को इस कार्यक्रम में क्यों नहीं शामिल होना चाहिए?
असहमति के बाद भी हम उद्घाटन समारोह में शामिल हो रहे हैं – कमल हासन

कमल हासन ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्र हित में हमने इस समारोह में शामिल होने का फैसला किया है। नए संसद भवन के उद्घाटन का जश्न मनाऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करने और उद्घाटन में विपक्षी दलों को शामिल नहीं करने पर मेरी असहमति है। इस असहमति के बाद भी हम उद्घाटन समारोह में शामिल हो रहे हैं।
भारत के राष्ट्रपति को इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा क्यों नहीं होना चाहिए – कमल हासन

कमल हासन ने कहा कि राष्ट्रीय गौरव का यह क्षण राजनीतिक रूप से विभाजनकारी हो गया है। मैं अपने प्रधान मंत्री से एक सीधा प्रश्न पूछता हूं कि कृपया देश को बताएं कि राष्ट्रपति को हमारी नई संसद के उद्घाटन में क्यों शामिल नहीं होना चाहिए? मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि भारत के राष्ट्रपति को इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा क्यों नहीं होना चाहिए।
कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाले सभी विपक्षी दलों से इस पर पुनर्विचार करने का आह्वान करते हैं – कमल हासन

बता दें कि मक्कल निधि मय्यम ने कमल हासन का बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी राजनीतिक असहमति एक दिन का इंतजार कर सकती है। भारत की नई संसद के उद्घाटन समारोह में उसके परिवार के सभी सदस्यों के होने की जरूरत है। इसके अलावा कमल हासन ने कहा कि वह सहभागी लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और इसलिए इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाले सभी विपक्षी दलों से इस पर पुनर्विचार करने का आह्वान करते हैं। हासन ने कहा कि दुनिया की निगाहें हम पर हैं। आइए, संसद के उद्घाटन को राष्ट्रीय एकता का अवसर बनाएं।