नए ससंद भवन उद्घाटन समारोह को लेकर बोले, गुलाम नबी आजाद, कहा- यह नरसिम्हा राव सरकार के दौरान प्रस्तावित किया गया था, अब जब इसका निर्माण हो गया है, तो सभी सांसदों को इसका स्वागत करना चाहिए !

27 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: 28 मई को प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, भारत के इतिहास में यह एक अहम दिन रहने वाला है। नए संसद भवन को लेकर जहां तमाम विपक्षी पार्टियों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है तो वहीं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर सपोर्ट में खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा है कि मेरा इस नए संसद भवन से कोई विरोध नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के निर्माण का विचार सबसे पहले पीवी नरसिम्हा राव सरकार के समय में रखा गया था, लेकिन इस पर काम नहीं किया गया था।

ये भी पढ़े: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विपक्षी दलों के बहिष्कार करने पर रक्षामंत्री ने कहा- उन्हें फिर से विचार करना चाहिए !

सभी सांसदों को इसका स्वागत करना चाहिए – आजाद

New Parliament Building Inauguration Ghulam Nabi Azad Support Modi  Government And Attack Congress | New Parliament Inauguration: विपक्षी दलों  के बायकॉट के बीच गुलाम नबी आजाद बोले- 'नया संसद बने, ये ...

नए ससंद भवन उद्घाटन समारोह को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा, “यह (एक नए संसद भवन का निर्माण) एक अच्छी बात है। यह एक अच्छी संसद है। यह नरसिम्हा राव सरकार के दौरान प्रस्तावित किया गया था, लेकिन यह नहीं किया जा सका। अब जब इसका निर्माण हो गया है, तो सभी सांसदों को इसका स्वागत करना चाहिए।’ उन्होंने स्पष्ट कहा, मेरा इस नए संसद भवन से कोई विरोध नहीं है।

सांसदों को कारण बताना होगा कि वह इसका विरोध क्यों कर रहे हैं ? – आजाद

New Parliament: कांग्रेस की ही सोच थी नये संसद भवन का निर्माण - गुलाम नबी  आजाद - It was congress idea to build new Parliament building before 2026  says Ghulam Nabi Azad

इसके अलावा उन्होंने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से परहेज किया कि कौन सा राजनीतिक दल नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगा या उसका बहिष्कार करेगा। आजाद डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख ने कहा, ‘यह तकनीकी मामला है। जो सांसद इस कार्यक्रम का बहिष्कार करना चाहते हैं या इसमें शामिल होना चाहते हैं, यह उन पर निर्भर है कि इस कार्यक्रम को कैसे देखते हैं ? उन सांसदों को कारण बताना होगा कि वह इसका विरोध क्यों कर रहे हैं ? मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता कि कौन समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहता है या इसका बॉयकॉट करना चाहता है।’

मैं नई संसद के उद्घाटन के बेवजह विवाद के खिलाफ हूं – आजाद

आजाद ने आगे कहा, मैं नई संसद के उद्घाटन के बेवजह विवाद के खिलाफ हूं। विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं है वह गलत मुद्दे उठा रहा है और अगर विपक्ष को राष्ट्रपति से इतना ही प्रेम था तो उसने उनके खिलाफ कैंडिडेट क्यों खड़ा किया था।  

शिवराज जी ने मुझसे कहा था कि एक नई और बड़े संसद भवन की इमारत 2026 से पहले बननी चाहिए – आजाद

पूर्व प्रधानमंत्री के लिए भारत रत्न की मांग, सर्वसम्मति से पास हुआ प्रस्ताव  - Telangana Jagruthi Demand Bharat Ratna Former Prime Minister Late PV  Narasimha Rao reiterates - AajTak
पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव

गुलाम नबी आजाद ने पीवी नरसिम्हा राव के प्रधानमंत्री रहने के समय नई संसद भवन की जरूरत पर स्पीकर शिवराज पाटिल और खुद के बीच हुई बातचीत को याद करते हुए कहा कि उस समय जब पीवी नरसिम्हा राव पीएम थे, शिवराज पाटिल स्पीकर थे और मैं संसदीय मामलों का मंत्री था, शिवराज जी ने मुझसे कहा था कि एक नई और बड़े संसद भवन की इमारत 2026 से पहले बननी चाहिए। नये भवन का निर्माण जरूरी है, यह अच्छी बात है कि अब यह बन गया है।’

नए संसद भवन का उद्घाटन का बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए विपक्षी दलों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा था…

Latest Photos of New Parliament Building: अंदर से आलीशान दिखता है नया संसद  भवन, आप भी देखें फोटोज - India - GNT

बता दें कि कांग्रेस सहित 21 विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन का बहिष्कार करने की घोषणा की है।कांग्रेस ने समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों द्वारा संयुक्त बयान जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि ‘नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को पूरी तरह से दरकिनार करना न केवल महामहिम का अपमान है बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला भी है।जब लोकतंत्र की आत्मा को ही संसद से निष्कासित कर दिया गया है, तो हमें नई इमारत में कोई मूल्य नहीं दिखता।हम नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के अपने सामूहिक निर्णय की घोषणा करते हैं।’

नए संसद भवन में लोकसभा में बैठ सकेंगे 888 सदस्य

New Parliament Building Inauguration: कितनी खूबसूरत है नए संसद की इमारत,  तस्‍वीरों में देखिए | Zee Business Hindi

गौरतलब है कि नवनिर्मित संसद भवन, जो भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक मूल्यों को और समृद्ध करने का काम करेगा, अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लैस है, सदस्य अपने का काम को बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे। नए संसद भवन में लोकसभा में 888 सदस्य बैठ सकेंगे। मौजूदा संसद भवन में लोकसभा में 543 सदस्यों और राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने का प्रावधान है। नवनिर्मित संसद भवन में, भविष्य की जरूरतों, सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लोकसभा में 888 सदस्यों और राज्यसभा के 384 सदस्यों की बैठने की व्यवस्था होगी। दोनों सदनों का संयुक्त सत्र का आयोजन लोकसभा चैंबर में होगा।

28 May ko hoga naye sansad bhawan ka udhghatandeshhit newsDPAP chief Ghulam Nabi AzadKitne crore ki lagat se bana hai naya sansad bhawanNaye sansad bhawan ki khasiyatNew parliament building opening ceremony
News
More stories
इक्फ़ाई विवि में भू-राजनीति एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर हुआ व्याख्यान I
%d bloggers like this: