बैंक कर्मी हत्याकांड: फरार बाउंसर अमन गिरफ्तार!

29 Mar, 2024
Head office
Share on :

रोहिणी, दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में “यारा दा अड्डा” बार में हुई बैंक कर्मी जतिन की हत्या के मामले में फरार चल रहे बाउंसर अमन को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एनआर 1 की रोहिणी प्रशांत विहार में तैनात एएसआई रमेश राणा की सूचना पर मंगोल पूरी थाना अंतर्गत बीते दिनों “यारा दा अड्डा” बार में हुई जतिन नाम के बैंक कर्मी की हत्या के मामले में फरार चल रहे। अमन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वीओ :-

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अमन बार में ही बतौर बाउंसर का काम किया करता था। गोरतल्ब है कि कुछ माह पूर्व इसी बार में अवैध शराब परोसने की सूचना पर जांच के लिए गए बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ भी हुई थी मारपीट, और बैंक कर्मचारी की हत्या मामले में पुलिस की विभागीय जाँच में उस समय के SHO मंगोलपुरी इंस्पेक्टर मनोज वर्मा को लाइन हाजिर भी किया गया था।

वीओ :-

बरहाल अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लगतार पूछताछ कर रही है। और आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश करने की कार्यवाही भी की जा रही है।

रोनित मोर्या

News
More stories
एक इंटरव्यू में बिल गेट्स से बोले पीएम मोदी 'हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो आई AI दोनों बोलता है',