आखिर क्यों मोह-माया को छोड़ नेपाल पहुंचे आमिर खान ? जानें क्या है पूरा मामला ?

08 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सबसे सफल कलाकारों में आमिर खान का नाम हमेशा शामिल रहेगा। अपनी दमदार एक्टिंग से आमिर लाखों फैंस के दिलो पर राज करते है। काफी दिनों से आमिर खान फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ टाइम बिता रहे हैं। अब आमिर खान को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर 10 दिनों के लिए नेपाल पहुंचे हैं।

ये भी पढ़े: तीसरी बार राखी सावंत को मिला उनके सपनों का राजकुमार ? शहजादा के साथ इठलाते हुए कहा- मुझे मेरा शहजादा मिल गया !

तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं Aamir Khan? करीबी ने बताया सच - Aamir Khan  third wedding rumours are fake source reveals tmov - AajTak
File photo

दरअसल, आमिर खान विपश्यना ध्यान केंद्र में मेडिटेशन कोर्स में भाग लेने के लिए नेपाल गए हैं। जहां पर वो लगभग 11 दिन बिताएंगे और मेडिटेशन करेंगे। इससे पहले एक्टर अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में मदद करने के लिए मेडिटेशन को क्रेडिट दे चुके हैं। मेडिटेशन से मानसिक स्पष्टता और भावनात्मक स्थिरता मिलती है और आत्म-निरीक्षण बेहतर होता है। इसी लक्ष्य को लेकर आमिर खान नेपाल पहुंचे हैं।

Aamir Khan In Nepal: बॉलीवुड में बिगड़ी लय, शांति की तलाश में नेपाल चले गए आमिर  खान, 10 दिन करेंगे ये काम | Aamir khan reaches Nepal for 10 day meditation  program
File photo

हालांकि, इस मामले में अभी किसी भी तरह की कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है लेकिन जिस तरीके से बीते समय में आमिर खान का नाम विवाद और उनकी फ्लॉप फिल्मों को लेकर चर्चा में रहा है, उसके हिसाब से हो सकता है। एक्टर अकेले शांति में थोड़ा समय बिताना चाहते हो।

Aamir Khan completes 35 years in cinema: His best films, his love for  cinema | Entertainment News,The Indian Express
File photo

दरअसल, आमिर खान की साल 2022 में आई फिल्म “लाल सिंह चड्ढा”बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी, जिसके बाद से ही एक्टर ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। इस फैंसले से आमिर खान के फैंस को बड़ा झटका लगा था।

Aamir Khan Laal Singh Chaddha Release Pushed To April 2022- आमिर खान की 'लाल  सिंह चड्ढा' की रिलीज डेट फिर बदली जानिए अब कब होगी रिलीज
File photo

बात करें आमिर खान के शानदार फिल्मों की तो उसमें फिल्म ‘गजनी’ का नाम शामिल है। गजनी पहली वो बॉलीवुड फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहली बार 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। बात करें इसके पार्ट 2 के बारे में तो आमिर खान साउथ के फेसम फिल्ममेकर अल्लू अरविंद के साथ ‘गजनी 2’ को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

Aamir KhanAamir Khan all movieaamir khan daughter ira khanAamir Khan ki movieaamir khan movieAamir Khan new movieaamir khan newsAamir khan paucha nepalAamir Khan songaamir khan wifedeshhit newslaal singh ChaddhaLaal Singh Chaddha amair khanLaal Singh Chaddha movie

News
More stories
रविवार की शाम 6 बजे केरल के मलप्पुरम जिले में नाव डूब जाने से 21 लोगों की हुई मौत, मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री ने दो - दो लाख रुपये देने का किया ऐलान !
%d bloggers like this: