नई दिल्ली: बॉलीवुड के सबसे सफल कलाकारों में आमिर खान का नाम हमेशा शामिल रहेगा। अपनी दमदार एक्टिंग से आमिर लाखों फैंस के दिलो पर राज करते है। काफी दिनों से आमिर खान फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ टाइम बिता रहे हैं। अब आमिर खान को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर 10 दिनों के लिए नेपाल पहुंचे हैं।

दरअसल, आमिर खान विपश्यना ध्यान केंद्र में मेडिटेशन कोर्स में भाग लेने के लिए नेपाल गए हैं। जहां पर वो लगभग 11 दिन बिताएंगे और मेडिटेशन करेंगे। इससे पहले एक्टर अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में मदद करने के लिए मेडिटेशन को क्रेडिट दे चुके हैं। मेडिटेशन से मानसिक स्पष्टता और भावनात्मक स्थिरता मिलती है और आत्म-निरीक्षण बेहतर होता है। इसी लक्ष्य को लेकर आमिर खान नेपाल पहुंचे हैं।

हालांकि, इस मामले में अभी किसी भी तरह की कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है लेकिन जिस तरीके से बीते समय में आमिर खान का नाम विवाद और उनकी फ्लॉप फिल्मों को लेकर चर्चा में रहा है, उसके हिसाब से हो सकता है। एक्टर अकेले शांति में थोड़ा समय बिताना चाहते हो।

दरअसल, आमिर खान की साल 2022 में आई फिल्म “लाल सिंह चड्ढा”बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी, जिसके बाद से ही एक्टर ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। इस फैंसले से आमिर खान के फैंस को बड़ा झटका लगा था।

बात करें आमिर खान के शानदार फिल्मों की तो उसमें फिल्म ‘गजनी’ का नाम शामिल है। गजनी पहली वो बॉलीवुड फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहली बार 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। बात करें इसके पार्ट 2 के बारे में तो आमिर खान साउथ के फेसम फिल्ममेकर अल्लू अरविंद के साथ ‘गजनी 2’ को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
Aamir Khan, Aamir Khan all movie, aamir khan daughter ira khan, Aamir Khan ki movie, aamir khan movie, Aamir Khan new movie, aamir khan news, Aamir khan paucha nepal, Aamir Khan song, aamir khan wife, deshhit news, laal singh Chaddha, Laal Singh Chaddha amair khan, Laal Singh Chaddha movie