शिवसेना से उसका चुनाव चिन्‍ह धनुष और तीर छिनने पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने उद्वव ठाकरे और संजय राउत पर कसा तंज।

21 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: इस समय महाराष्‍ट्र की राजनीति में बड़ा भूचाल आया है। बाल ठाकरे द्वारा स्‍थापित की गई शिवसेना और उसका चुनाव चिन्‍ह धनुष और तीर उनके बेटे उद्धव ठाकरे छिन चुका है। चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे के पक्ष में फैसला सुनाते हुए शिवसेना और धनुष तीर शिंदे गुट को आवंटित कर दिया है। चुनाव आयेाग के इस फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें, उद्धव ठाकरे से उनकी पुश्‍तैनी पार्टी और उसका निशान छिनने पर उनके विरोधी खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत जिनके खिलाफ पिछली उद्धव ठाकरे सरकार में जमकर कार्रवाईयां हुई थीं उन्‍होंने उद्धव ठाकरे से उनकी राजीनीतिक पार्टी छिनने पर तंज कसा है।

ये भी पढ़े: सोनू निगम की चार बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी, जिसने उन्हें डाल दिया था मुश्किलों में।

संजय और ठाकरे अपने कर्मो का फल भुगत रहे हैं – कंगना रनौत

Shiv Sena election symbol dhanush baan changed in bihar election candidates  will enter field with this new symbol turha bajata aadmi - बिहार चुनाव में  बदला शिवसेना का चुनाव चिन्ह, इस नए

कंगना रनौत ने #AskKangana में उद्धव ठाकरे को चुनाव आयोग से लगे झटके को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जमकर हमला बोला। संजय राउत और ठाकरे पर तंज कसते हुए कंगना ने कहा वो अपने कर्मो का फल भुगत रहे हैं। एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने ये बात कही फैन ने कंगना से पूछा उद्वव ठाकरे और संजय राउत का हाल देखकर महसूस हो रहा है।

मैं उन्‍हें अपने कर्मो की फल काटते देख रही हूं – कंगना

वो अपने कर्मो की सजा भुगत रहे...', शिवसेना और धनुष-तीर उद्धव ठाकरे से छिनने  पर कंगना रनौत ने कसा तंज | Kangana Ranaut taunts Shiv Sena and Uddhav  Thackeray on snatching bow

कंगना ने जवाब दिया दूसरो का सर्वनाश देखकर कभी भी अपने को सही नहीं मानना चाहिए। मैं उस तरह की व्‍यक्ति नहीं हूं। मैं उन्‍हें अपने कर्मो की फल काटते देख रही हूं। एक्‍ट्रेस ने कहा मैं अपनी भावनाओं को एक तरफ रखते हुए बहुत कुछ देख रही हूं और चिंतन कर रही हूं।

कंगना रनौत का बंगला अवैध निर्माण करार देकर ढहा दिया था महाराष्ट्र सरकार ने

कंगना रनौत के बंगले पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण का आरोप | Sanmarg

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र की पूर्व उद्धव ठाकरे की सरकार के समय एक्‍ट्रेस कंगना रनौत का मुंबई स्थित बंगला अवैध निर्माण करार देकर ढहा दिया था। इसके अलावा कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई पुलिस में एक के बाद एक कई केस भी दर्ज हुए थे। इतना ही नहीं संजय राउत और उद्धव ठाकरे ने ट्टीट कर कंगना रनौत पर हमला बोला था, जिसका गुस्सा आज भी कंगना के दिल में बसा हुआ है ऐसे उनके बयानों से लग रहा है।

Dhanushelection symbolkangana ranautMaharashtraPolitical NewsSanjay Rautshiv senaTiruddhav thackeray

Edit By Deshhit News

News
More stories
सोनू निगम की चार बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी, जिसने उन्हें डाल दिया था मुश्किलों में।
%d bloggers like this: