महसी में निर्माणाधीन भवन में हादसा: श्रमिक की मौत, पुलिस जांच में

06 Jun, 2024
Head office
Share on :

महसी (बहराइच): गुरुवार दोपहर बाद, महसी के थाना राम गांव परिसर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। चार मंजिला निर्माणाधीन भवन (पुलिस आवास) में भवन को सपोर्ट देने के लिए बांधे गए पटरे बल्ली का पाड़ टूटने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस द्वारा उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान:

थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के रहने के लिए बन रही चार मंजिला इमारत में मजदूरी करने थाना क्षेत्र के मैगला बुधईपुरवा निवासी शिवचरन (35) पुत्र अंगनू अपने साथी राजगीर ,टिंगनू, सलीम के साथ आता था गुरुवार को पाड़ पर बैठ कर काम कर रहा शिवचरन पाड़ टूटने से नीचे गिर कर बल्ली के जाल में फंस कर दब गया चीख-पुकार सुनकर दौड़े सहयोगी मजदूरों ने काफी मशक्कत के बाद घायल को बाहर निकाला गंभीर रूप से घायल श्रमिक को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, थाना प्रभारी शशिकुमार राणा ने बताया कि पटरा बल्ली के पाड़ के टूटने से यह हादसा हुआ है घायल को त्वरित इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

पुलिस कार्रवाई:

पुलिस जांच में जुटी है साथ ही मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है तथा एसपी व डीएम बहराइच से उचित मुआवजे की वार्ता की जायेगी, वहीं मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है परिवार में कमाने वाला मृतक अकेला व्यक्ति था।

Tags : #महसीबहराइच #भवननिर्माण #हादसा #श्रमिकमृत्यु #पुलिसजांच

रिपोर्ट -हिमांशु मिश्रा महसी बहराइच

News
More stories
दिल्ली के अलीपुर में कृषि भूमी पर निर्मित अवैध कालोनी पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन