दिल्ली के अलीपुर में कृषि भूमी पर निर्मित अवैध कालोनी पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन

06 Jun, 2024
Head office
Share on :

अलीपुर: दिल्ली के अलीपुर इलाके में खेती की जमीनों पर अवैध रूप से बन रहे गोदामों और कॉलोनियों पर एसडीएम ने सख्त कार्रवाई करते हुए पीला पंजा अभियान चलाया है। भूमाफियाओं ने ग्राम सभा की जमीन पर भी अवैध कब्जा कर लिया था, जिन्हें इस अभियान के तहत चिन्हित किया गया है।

अवैध निर्माणों का बड़ा जाल:

अलीपुर, बकौली, खामपुर, हमीरपुर, कादीपुर, कादी विहार, स्वरूप नगर, जिंदपुर, मुखमेलपुर, हिरणकी, बख्तावरपुर, खेड़ा कला और खेड़ा खुर्द सहित कई इलाकों में बड़े पैमाने पर खेती की जमीनों पर अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही थीं। इन कॉलोनियों के साथ ही, गोदामों का भी अवैध निर्माण किया गया था।

आचार संहिता का फायदा उठाया:

आचार संहिता लागू होने के बाद एसडीएम अलीपुर और उनका स्टाफ चुनाव में व्यस्त हो गया था। इसका फायदा उठाकर भूमाफियाओं ने रातों-रात इन अवैध निर्माणों को अंजाम दिया।अब एसडीएम अलीपुर ने इन अवैध निर्माणों पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी दे की करीब एक हफ्ते तक इलाके में डेमोनेशन किया जाएगा I

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
वट सावित्री व्रत: पति की लंबी आयु और आरोग्य के लिए विवाहिताओं ने की वट वृक्ष की पूजा