कॉलेज के करीब 700 विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लासों से होगा फायदा

11 Jan, 2024
Head office
Share on :

भरतपुर: श्री गोकुल वर्मा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अत्याधुनिक लैब सहित अन्य कक्षाओं के लिए 415.8 लाख की लागत से ​भवन बन रहा है। अब स्टूडेंट्स नए ​भवन में पढ़ेंगे और कोर्स से संबंधित प्रायोगिक कार्य भी कर सकेंगे। यह भवन पूरी तरह से आधुनिक स्मार्ट कक्षा एवं आधुनिक लैबों से लैस होगा। बिल्डिंग बनाने का कार्य 16 फरवरी 2023 प्रारंभ हो चुका है।जिसका निर्माण कार्य सार्व​जनिक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। एमएस आकार कंस्ट्रक्शन जयपुर द्वारा लगभग 80 प्रतिशत भवन निर्माण कार्यों को कराया जा चुका है। संभवत नए सत्र से कक्षाएं और लैबों में प्रायोगिक कार्य प्रारंभ हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि यह कॉलेज करीब 40 साल पुराना है और उस समय छात्रों की संख्या के अनुसार कॉलेज भवन को तैयार किया गया,जो कि आज के छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक संसाधन कम पड़ रहे थे। अब कॉलेज में छात्रों की अधिक संख्या और आधुनिक प्रयोगशालाओं को स्थापित करने को ध्यान में रखते हुए इस भवन का निर्माण ​ि​कया जा रहा है। कॉलेज में करीब सभी कोर्सेज में करीब 700 स्टूडेंट्स है। किसी में भी सीट खाली नहीं है। प्राचार्य अशोक बंसल ने बताया कि प्रत्येक साल सभी सीटें फूल रहती है। कॉलेज में आवश्यकता अनुसार भवन उपलब्ध नहीं होने के बावजूद भी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज उच्चैन भी 2021 से इसी कॉलेज में संचालित है I

News
More stories
एक हिन्दू महिला ने मुस्लिम युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया
%d bloggers like this: