आप नेता ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर टिकट के लिए 3 करोड़ की रिश्वत के भी आरोप लगाए। हसन ने दुर्गेश पाठक, आतिशी, संजय सिंह पर आरोप लगाए हैं।
नई दिल्ली: 4 दिसंबर को दिल्ली में एमसीडी चुनाव है। नगर निगम चुनाव को लेकर दिल्ली की हवाओं में गर्मजोशी तो हमें देखने को मिलती ही है लेकिन दिल्ली MCD चुनाव को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे सुनकर आपको जरुरी हंसी आ जाएगी। गौरतलब है कि चुनाव से पहले तीनों पार्टी ( आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ) अपने -अपने उम्मीदवारों को टिकट दे रही है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद हसीब उल हसन को टिकट नहीं मिला। जिससे वो इतने नाराज हो गए कि टावर पर चढ़ गए और कूदने की धमकी देने लगे। इतना ही नहीं पूर्व पार्षद हसीब उल हसन ने AAP नेताओं पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाए। जानकारी के लिए बता दें, AAP ने शनिवार को 117 उम्मीदवारों के दूसरे लिस्ट की घोषणा की। पार्टी ने इससे पहले 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
आप नेता हसीब उल हसन ने टावर पर चढ़कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा

टिकट न मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी के नेता हसीब उल हसन ने टावर पर चढ़कर 5 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें काफी मनाने-समझाने की कोशिश की। नीचे खड़ी पुलिस आप नेता से उतरने की अपील करती रही, लेकिन वो अपने ओरिजनल कागजात वापस पाने और AAP नेताओं पर FIR की मांग करते रहे। पूर्व पार्षद ने आरोप लगाया कि उनके ओरिजनल दस्तावेज पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने जब्त कर लिए हैं और उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया जा रहा है। इसी को लेकर वो टावर पर चढ़ कर हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगे।
हसीब उल हसन ने आप नेताओं पर लगाए 3 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप

Aam Aadmi Party leader Haseeb Ul Hasan
आपको बता दें, दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में ये हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब आप नेता टावर पर चढ़ गए। आप नेता ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर टिकट के लिए 3 करोड़ की रिश्वत के भी आरोप लगाए। हसन ने दुर्गेश पाठक, आतिशी, संजय सिंह पर आरोप लगाए हैं। करीब 5 घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आप नेता को पुलिस ने टावर से उतार लिया।
हसीब उल हसन वहीं है, जो नायक फिल्म अनिल कपूर की तरह नाले में कूद गए थे

दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने शनिवार शाम को अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। इस लिस्ट में आप पार्षद हसीब-उल-हसन का नाम नहीं था, जिसके बाद वह दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में ट्रांसमिशन टावर पर चढ़कर जमकर सुर्खियां बटोरकर सुर्खियां बटोरने लगे। यह पहली बार नहीं है, जब हसीब-उल-हसन ने ऐसा कुछ करके सुर्खियां बटोरीं हैं। इससे पहले अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को प्रभावित करने के लिए वह मार्च में ‘नायक’ फिल्म के हीरो की तरह एक नाले में उतर गए और उसे साफ किया। दिलचस्प बात यह है कि ‘फ्लॉप’ स्टंट के बाद बाद में उन्हें कैमरे और जनता के सामने मिल्क बाथ लेते हुए भी देखा गया था।
Edit by Deshhit News