कंझावला मामले में नया खुलासा, होटल में निधी और अंजली के बीच पैसों को लेकर हुआ था विवाद, दोनों के बीच हुई थी हाथापाई।

06 Jan, 2023
Deepa Rawat
Share on :

अंंजली के दोस्त ने आगे बताया कि अंजलि ने उस दिन मुझे ही फोन करके उस होटल में बुलाया था, मैं नहीं गया तो लड़का भेजकर उसने मुझे बुलवाया। वहां पर दो रूम बुक थे। एक में हमारे कुछ दोस्त मौजूद थे। वह सब बीयर पी रहे थे, फिर अंजली और निधी का झगड़ा शुरु हो गया।

नई दिल्ली: कंझावला मामले में एक और नया खुलासा हुआ है। मामले में मृतिका अंजली का दोस्त सामने निकल कर आया है। अंजली के दोस्त ने खुलासा करते हुए बताया कि होटल में अंजलि और निधि के बीच पैसों को लेकर लड़ाई हुई थी। निधी अंजली से अपने पैसे मांग रही थी। बता दें, अंजली का यह वही दोस्त है। जो नए साल की रात वाले दिन होटल में मौजूद था।

ये भी पढ़े: न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में शख्स ने महिला सह-यात्री पर किया पेशाब,फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने मुझे पेशाब वाली सीट पर ही बैठने के लिए कहा – पीड़ित महिला।

अंजली ने फोन करके मुझे होटल बुलाया था – अंजली का दोस्त

Delhi Kanjhawala case : दिल्ली अंजलि हादसे का रहस्य बढ़ा, आधी रात को होटल  में अंजलि और निधि से मिलने कौन आया?, पुलिस ने दिया जवाब – News India Live |  Google Trends Usa

अंंजली के दोस्त ने आगे बताया कि अंजलि ने उस दिन मुझे ही फोन करके उस होटल में बुलाया था, मैं नहीं गया तो लड़का भेजकर उसने मुझे बुलवाया। वहां पर दो रूम बुक थे। एक में हमारे कुछ दोस्त मौजूद थे। एक रूम में अंजलि और निधि मौजूद थे ,वह सब बीयर पी रहे थे, फिर अंजली और निधी का झगड़ा शुरु हो गया। पैसों को लेकर निधि और अंजली का झगड़ा हुआ था। निधि अपने पैसे अंजली से मांग रही थी। उनमें हाथापाई भी होने लगी थी। जिसके बाद करीब 1:30 बजे अंजलि निकल गयी थी,

गलत साबित हो रहे हैं निधी के बयान

कंझावला केस: 'होटल में अंजलि और उसकी दोस्त कर रही थीं लड़ाई, 2 लड़के भी थे  साथ', होटल मैनेजर ने किए कई खुलासे | Kanjhawala case: Hotel Manager says  anjali and another

आपको बता दें, निधी ने पूछताछ में यह बताया था कि अंजली ने शराब पी रखी थी लेकिन अंजली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद निधी की यब बात झूठू साबित हुई। इसके अलावा निधी ने यह कहा था कि दोनों के बीच होटल के बाहर इस बात पर झगड़ा हुआ था कि स्कूटी कौन चलाएगा? दरअसल, निधी का कहना यह था कि मैं अंजली को स्कूटी चलाने से मना कर रही थी। क्योंकि अंजली ने शराब पी रखी थी और अंजली ने मेरी बात नहीं मानी और शराब के नशे में अंजली स्कूटी चलाकर ले गई लेकिन अब अंजली के दोस्त के सामने आने के बाद निधी की यह बात भी झूठी साबित हो रही है।

Edit By Deshhit News

News
More stories
न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में शख्स ने महिला सह-यात्री पर किया पेशाब,फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने मुझे पेशाब वाली सीट पर ही बैठने के लिए कहा - पीड़ित महिला।