पुलिस के मुताबिक, अस्पताल परिसर में नवजात को दफनाने का मामला गलत है। शिशु के माता – पिता ने शव को दफनाया नहीं था बल्कि उसे ऐसे ही कपड़े में लपेटकर झाड़ियो में रखकर चले गए थे।
नई दिल्ली: राजस्थान के बूंदी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसको सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आप सहम के रह जाएंगे। बूंदी के अस्पताल में एक नवजात शिशु के शव को दो कुत्ते नोंच- नोंच कर खा गए। नवजात के केवल दो पैर ही बचे। मौके पर सूचना करने पर कल्याण समिति और कोतवाली पुलिस पहुंची और मृत शिशु के पैर को मोर्चरी में रखवाया।
ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री का पाटन में संबोधन, कहा – गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने मान ली है हार
मृत शिशु के शव को दो कुत्ते को मुंह में लेकर घूमते देखा गया
मिली जानकारी के मुताबिक, गुड्डी नाम की महिला ने बुधवार रात को एक मृत बालिका को जन्म दिया। डॉक्टन ने कागजी कार्यवाही कर बालिका के शव को माता- पिता को सौंप दिया। माता- पिता ने अपनी बच्ची के शव को अस्पताल के पीछे झाड़ियों में दफन कर दिया लेकिन सुबह होते ही राहगीरों ने मृत शिशु के शव को दो कुत्ते के मुंह में लेकर घूमते देखा। जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
दोनों कुत्तों ने शिशु के शव के ऊपर के हिस्सों को पूरा खा लिया था
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शिशु के शव को कुत्ते के मुंह से छुड़ाया। जब तक पुलिस ने मौके हालात पर पहुंची थी। तब तक दोनों कुत्ते शिशु के ऊपर के हिस्से को पूरा खा चुके थे। केवल शिशु के दो पैर ही बचे थे। पुलिस ने शिशु के शव के उतने हिस्से को दोनों कुत्तों से छुड़वाया। उसके बाद शव के पैर को मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया।
शिशु को दफनाने की बात गलत

पुलिस के मुताबिक, अस्पताल परिसर में नवजात को दफनाने का मामला गलत है। शिशु के माता – पिता ने शव को दफनाया नहीं था बल्कि उसे ऐसे ही कपड़े में लपेटकर झाड़ियो में रखकर चले गए थे। पुलिस ने डॉक्टरों से संपर्क कर परिजनों को ढूढ़ा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Edit By Deshhit News