नई दिल्ली: नए साल पर हुए अंजली केस को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि मामले को लेकर 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिन पुलिसकर्मियों को संस्पेंड किया गया है। उन्होंने मामले में लापरवाही बरती थी। इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। घटना के समय ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे। वहीं, दूसरी ओर अंजलि हिंट एंड रन मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर धारा 302 लगा दी गई है।
इन पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड

जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। उनमें दो उप निरीक्षक, चार सहायक उप निरीक्षक, चार हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में से 6 पुलिसकर्मी पीसीआर ड्यूटी पर तैनात थे। वहीं, पांच पुलिसकर्मी घटना के दिन पिकेट पर थे।
पुलिसकर्मियों को पद से निलंबित करने के लिए गृहमंत्रालय ने की थी सिफारिश
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक विस्तृत रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने तीन पीसीआर वैन और दो पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की सिफारिश की थी। इसके अलावा, गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस के तीन पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) और दो पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी सिफारिश की है।
7 आरोपितों ने अंजलि के गाड़ी के नीचे फंसे होने की जानकारी कबूली

दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस में सभी आरोपियों ने भी अंजलि के गाड़ी के नीचे फंसे होने की जानकारी कबूल कर ली है। इसी के साथ सातों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 लग गई है।

बता दें, नववर्ष के मौके पर अंजलि नाम की लड़की की 13 किलोमीटर तक कार से घसीटे जाने के बाद मौत हो गई थी।
Edit By Deshhit News