पंजाब: कांग्रेस में सारे समीकरण सही नहीं चल रहे हैं। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू की लड़ाई का अंत अभी तक नहीं हुआ है। आपको जानकार हैरानी होगी की सिद्धू ने अब कैप्टन की लड़ाई में विपक्ष ( आप ) से मिल रही तारीफ को हथियार बनाया है और उनके द्वारा किये गए एक ट्वीट में सिद्धू ने एक क्लिप शेयर किया है कि जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता उनकी सराहना कर रहे हैं। सिद्धू के इस ट्वीट से एक ओर अटकलें तेज हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर इसे सिद्धू के प्रेशर ग्रेम के रूप भी में देखा जा रहा है। अपने ट्वीट संदेश में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि “विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने पंजाब को लेकर उनके विजन का हमेशा मान रखा है, चाहे 2017 से पहले हुई बे अबदी हो, नशे का मुद्दा हो, किसानों के मसले हों, भ्रष्टाचार हो या हाल के दिनों में पंजाब की जनता के सामने पैदा हुआ बिजली संकट हो। मैने हमेशा पंजाब मॉडल को सामने रखा है और उन्हें (AAP) पता है कि असल में कौन पंजाब के लिए लड़ रहा है।”
कांग्रेस से सिद्धू कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, इसके बाद से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह कांग्रेस से खफा चल रहे सिद्धू पर ‘आप’ नजरें गढ़ाए हुए है। इससे पहल पंजाब दौरे के दौरान पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ‘सिद्धू कांग्रेस के नेता हैं और वह उनका सम्मान करते हैं।’ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान तो खुले रूप से सिद्धू को आप जॉइन करने का न्योता दे चुके हैं। भगवंत मान ने एक बयान में कहा था कि सिद्धू का पार्टी में स्वागत है।