एलन मस्क के नाम से हिंदी में कई सारे ट्वीट वायरल हो रहे हैं। एलन मस्क के नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी गाना ‘कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू’ लिखा है। आइए जानते हैं इस वायरल ट्वीट की सच्चाई…
नई दिल्ली: विश्व के सबसे अमीर आदमी और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने आज फिर एक बार अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके हंगामा मचा दिया है. मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने कहा था कि उन्होंने चिड़िया को आजाद कर दिया है। एलन मस्क के मालिक बनने के बाद काफी उथल-पुथल मचा हुआ है। एलन मस्क ने कंपनी में बड़े स्तर पर छंटनी भी शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ट्विटर के सभी कर्मचारियों को निकाल दिया गया है।

इसी बीच एलन मस्क के नाम से हिंदी में कई सारे ट्वीट वायरल हो रहे हैं। एलन मस्क के नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी गाना ‘कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू’ लिखा है। आइए जानते हैं इस वायरल ट्वीट की सच्चाई…

इस ट्वीट की सच्चाई यह है कि भले ही प्रोफाइल फोटो से लेकर कवर फोटो, बायो और नाम तक एलन मस्क का है लेकिन यह अकाउंट एलन मस्क का नहीं है। इस अकाउंट का हैंडल देखिए। इस अकाउंट का हैंडल @iawoolford है।

यह अकाउंट इयान वूलफोर्ड का है जो कि ऑस्ट्रेलिया में हिंदी के सहायक प्रोफेसर हैं। आज इन्होंने एलन मस्क की प्रोफाइल का क्लोन बनाया है जिसकी वजह से लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है। कई लोग जानकारी के अभाव में इयान वूलफोर्ड के ट्वीट को एलन मस्क का ट्वीट समझ रहे हैं और शेयर क रहे हैं।
Edited By DeshhitNews