नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपने गानों और फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहते है। चाहे वो उनकी पहली पत्नी का हो या फिर दूसरी पत्नी का। पवन सिंह पिछले कुछ समय से अपनी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहे है। इसी बीच उनका किसी और एक्ट्रेस से नाम जुड़ रहा है।
ये भी पढ़े: भोजपुरी की ये है वो एक्ट्रेस जो बिना शादी किए, दुल्हन के लिबास में ढ़ाती है कहर !

दरअसल, साल 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी रचाई थी। शादी के बाद ये कपल भोजपुरी सिनेमा का फेवरेट कपल बन गया था लेकिन शादी के चार साल बाद ही दोनों की राहें जुदा हो गई। इनके तलाक के खबर ने फैंस को काफी चौंका दिया था। ज्योति ने पवन सिंह और ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। ऐसे में भोजपुरी जगत का यह पावर कपल अलग हो चुका है, और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चला है।

जहां एक ओर ज्योति सिंह अपने सिंगल लाइफ को इंजॉय कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर पवन सिंह ने हाल ही में पंजाबी सिंगर मीका सिंह की वाइफ आकांक्षा पुरी के साथ रोमांटिक गाने की शूटिंग कंप्लीट किए है। पवन सिंह ने हाल ही अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर आकांक्षा पुरी के साथ दो तस्वीर शेयर किए है।

जिसमें से एक में आकांक्षा पुरी लाल घाघरा पहने नजर आ रही हैं और पवन के साथ पोज दे रही है। वैसे लाल रंग से पवन का पुराना नाता है क्योकी अक्सर ये देखा जाता है पवन के ज्यातर गानों में उनकी हीरोइन लाल रंग के लिबास में नजर आती हैं।

दूसरे फोटो में पवन ने अपनी पूरी टीम के साथ फोटो शेयर किया है। फोटो शेयर करने के साथ कैप्सन में लिखा है कि- कि गुड मॉर्निंग, रोमांटिक सॉन्ग कंप्लीट… टिप्स भोजपुरी।

बता दें कि पवन का नया गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है जिसमें वो आकांक्षा पुरी के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले है और इस गाने को टिप्स भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
Akanksha Puri pawan singh, deshhit news, pawan aur akanksha ka new video gana, Pawan Singh, Pawan Singh and Akanksha Puri, Pawan Singh and jyoti singh, Pawan Singh aur jyoti ne divorce kyo liya, Pawan Singh bhopuri gana, Pawan Singh ki girlfreind kaun hai, Pawan Singh ki wife kaun hai, Pawan Singh ki wife kitnee hai, Pawan Singh new song, Pawan Singh new song 2023, Pawan Singh new video song, Pawan Singh news