जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अभिनंदन एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने बहुत आत्मीय स्वागत किया है। ये अभिनंदन वास्तव में आप सभी का है। आप सभी ने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, जिसके कारण सरकार बनी है। आप सब अभिनंदन के असली हकदार है। मैं मुख्यमंत्री के नाते आप सभी से वादा करता हूँ कि जो भी वादा हमने किया है। वो सारे वादे पूरे करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह की शुरुआत की। अभिनंदन समारोह में जशपुरिया परम्परा के अनुसार मुख्यमंत्री का पांव धोकर एवं पगड़ी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर विधायक पत्थलगांव गोमती साय, विधायक रायमुनि भगत, पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी मौजूद।